रांची से चलने वाली 10 ट्रेनें रद्द, वंदे भारत समेत इतनी ट्रेनें देर से चलेंगी, कैंसल ट्रेनों की लिस्ट देखें

Indian Railways News: झारखंड की कम से कम 10 ट्रेनों को 11 से 13 दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है. 3 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. जानें क्या है पूरा मामला. कैंसल ट्रेनों की लिस्ट यहां देखें.

By Mithilesh Jha | January 17, 2025 6:21 PM

Indian Railways News: झारखंड की राजधानी रांची के रांची और हटिया रेलवे स्टेशनों से चलने वाली 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वंदे भारत समेत 3 ट्रेनों को बदले रास्ते से चलाने का फैसला किया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी निशांत कुमार ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि मेकन-सिरमटोली फ्लाईओवर के निर्माण के लिए रांची रेल मंडल की ओर से तीसरा ब्लॉक लेने की तैयारी की जा रही है. इसकी वजह से 10 यात्री ट्रेनों को 11 से 13 दिनों तक के लिए रद्द कर दिया गया है. 3 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा.

इन ट्रेनों का रूट बदला गया

उन्होंने बताया कि पोत्तनूर-बरौनी स्पेशल ट्रेन (06055) को 18 जनवरी और 25 जनवरी 2025 को और मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस (13425) ट्रेन को 25 जनवरी 2025 को, जबकि रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस (07052) ट्रेन को 21 जनवरी 2025 और 28 जनवरी 2025 को परिवर्तित मार्ग से चलााय जाएगा. ये ट्रेनें राउरकेला, सिनी, चांडिल, मुरी, कोटशिला होकर चलेंगी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

रांची-वाराणसी वंदे भारत समेत 3 ट्रेनें 31 जनवरी तक देर से जाएगी

रांची-वाराणसी-रांची वंदेभारत एक्सप्रेस (20887) ट्रेन को 20 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक अपने निर्धारित समय की जगह पर 30 मिनट विलंब से रवाना होगी. रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम ने बताया कि इससे पहले फ्लाईओवर निर्माण को लेकर 2 बार ब्लॉक लिया जा चुका है. दूसरी बार लिये गये ब्लॉक की अवधि 19 जनवरी 2025 को समाप्त हो रही है.

इन ट्रेनों को कर दिया गया है रद्द

  • हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस (18602/18601) ट्रेन 20 जनवरी से 02 फरवरी तक रद्द रहेगी.
  • रांची-हावडा-रांची एक्सप्रेस (18628/18627) ट्रेन 20 जनवरी से 31 जनवरी तक रद्द रहेगी.
  • हटिया-टाटानगर मेमू (68036) ट्रेन 19 जनवरी से 30 जनवरी तक रद्द रहेगी.
  • टाटानगर-हटिया मेमू (68035) ट्रेन 20 जनवरी से 31 जनवरी तक रद्द रहेगी.
  • वर्द्धमान-हटिया एक्सप्रेस (13503) ट्रेन 19 जनवरी से 30 जनवरी तक रद्द रहेगी.
  • हटिया- वर्द्धमान एक्सप्रेस (13504) ट्रेन 20 जनवरी से 31 जनवरी तक रद्द रहेगी.
  • हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस (18175/18176) ट्रेन 20 जनवरी से 31 जनवरी तक रद्द रहेगी.
  • रांची-बोकारो स्टील सिटी-रांची मेमू (58034/58033) ट्रेन 20 जनवरी से 02 फरवरी तक रद्द रहेगी.
  • हटिया-सांकी-हटिया मेमू (58663/58664) ट्रेन 20 जनवरी से 02 फरवरी तक रद्द रहेगी.
  • हटिया-सांकी-हटिया मेमू (58665/58666) ट्रेन 20 जनवरी से 02 फरवरी तक रद्द रहेगी.

इसे भी पढ़ें

17 जनवरी 2025 को यहां मिल रहा सबसे सस्ता एलपीजी सिलेंडर, 14.2 किलो के गैस सिलेंडर की आपके शहर में कितनी है कीमत, यहां देखें

Petrol Price Today: चाईबासा, लातेहार में कार-बाइक चलाने वालों की मौज, सरायकेला-खरसावां और गिरिडीह समेत 8 जिलों के लोगों की बढ़ी मुश्किलें

Smart Meter: झारखंड के सभी घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, जानें क्या होंगे इसके फायदे

पटना की स्पेशल कोर्ट में NIA ने दाखिल की चार्जशीट, नक्सली उदय के बारे में हुआ बड़ा खुलासा

Next Article

Exit mobile version