Indian Railways News: हटिया-पटना ट्रेन पर परीक्षार्थियों ने किया कब्जा, यात्रियों को हुई परेशानी
गुरुवार को हटिया-पटना इस्लामपुर ट्रेन पर परीक्षार्थियों का कब्जा रहा. हटिया स्टेशन पर ही परीक्षार्थियों से ट्रेन भर गया था. इसके कारण रांची स्टेशन पहुंचे पर अफरा-तफरी मच गयी. सबसे अधिक परेशानी यात्रियों को हुई. 500 से अधिक यात्रियों की ट्रेन छूट गयी.
Indian Railways News: रेलवे की परीक्षा (Railway Exam) देने आये परीक्षार्थियों ने गुरुवार को रांची रेलवे स्टेशन (Ranchi Railways Station) पर हटिया से पटना जा रही हटिया-पटना-इस्लामपुर ट्रेन (Hatia-Patna Islampur Train) में कब्जा कर लिया. इस कारण दर्जनों यात्रियों को परेशानी हुई.
ट्रेन के प्लेटफार्म पर आते ही परीक्षार्थियों की भीड़ दौड़ पड़ी
परीक्षार्थी काफी संख्या में हटिया स्टेशन पर पहले से मौजूद थे. जैसे ही ट्रेन यार्ड से प्लेटफार्म पर आयी ट्रेन में सवार होने के लिए परीक्षार्थियों की भीड़ दौड़ पड़ी. हर कोई ट्रेन में सवार होना चाहता है. परीक्षार्थी धक्का-मुक्की करते हुए किसी तरह ट्रेन में सवार हुए. इस दौरान परीक्षार्थी आरक्षित बोगी और एसी बोगी में भी सवार हो गये. वहीं, कई परीक्षार्थियों को RPF के जवानों ने एसी बोगी से जेनरल बोगी में जाने को कहा. वहीं, जेनरल बोगी में परीक्षार्थी शौचालय, लगैज रखने वाले जगह पर भी बैठ गये. वहीं ट्रेन के रांची स्टेशन पर पहुंचने से पहले लाइन लगाकर यात्रियों को मुख्य गेट से प्रवेश कराया जा रहा था. वहीं, जैसे ही ट्रेन रांची स्टेशन पहुंची. ट्रेन में सवार होने के लिए यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. पांच सौ से अधिक यात्रियों की ट्रेन छूट गयी. जिन यात्रियों की ट्रेन छूटी उन्होंने स्टेशन पर रेल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं, RPF के जवान के समझाने पर लोग शांत हुए.
भीड़ को देखते हुए रेलवे ने नहीं की तैयारी
RRB की परीक्षा को लेकर रेल प्रबंधन द्वारा कोई तैयारी नहीं की गयी है. जबकि रेल प्रबंधन को जानकारी है कि कितने परीक्षार्थी परीक्षा देने राजधानी के विभिन्न सेंटर पर आने वाले है. इसके लिए ना स्टेशन ट्रेन चलाया गया और ना ही ट्रेन के बोगी में बढ़ोतरी की गयी. रेलवे के अधिकारी ने कहा कि हटिया-पटना इस्लामपुर ट्रेन में पहले से ही अधिकतम बोगी लगाया गया है. इस कारण अगल से बोगी को नहीं जोड़ा गया.
पहले से अधिकतम बोगी होने के कारण नहीं लगी अतिरिक्त बोगी : सीनियर डीसीएम
इस संबंध में सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने कहा कि हटिया-पटना इस्लामपुर ट्रेन का समय हटिया से शाम 7.30 बजे है और रांची से रात 8.00 बजे हैं. अधिकांश परीक्षार्थी इसी ट्रेन से गये. इस कारण भीड़ अधिक हो गयी. ट्रेन में अतिरिक्त बोगी इसलिए नहीं लगाया गया कि पहले से ही अधिकतम बोगी लगा हुआ है.