रांची सांसद ने रेलमंत्री से झारखंड संपर्क क्रांति सहित कई अन्य ट्रेनों के विस्तारीकरण की मांग की
रांची लोकसभा क्षेत्र में ट्रेन ठहराव एवं नई ट्रेनों को लेकर सांसद संजय सेठ ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले. इस दौरान रांची से चलने वाले विभिन्न ट्रेनों के विस्तारीकरण करने की मांग की गयी. रांची से देश के अन्य हिस्सों के लिए भी ट्रेन परिचालन की मांग है.
Indian Railways News: रांची के सांसद संजय सेठ ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने रांची से चलने वाले विभिन्न ट्रेनों के विस्तारीकरण करने की मांग की. वहीं, सांसद श्री सेठ ने ट्रेन संख्या ।12825/ 12826) झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को जयपुर तक चलाने का आग्रह किया है. फिलहाल संपर्क क्रांति का परिचालन रांची से आनंद विहार टर्मिनल तक होती है.
रांची से वाराणसी तक ट्रेन के परिचालन की मांग
रांची सांसद श्री सेठ ने रेल मंत्री श्री वैष्णव को बताया कि झारखंड से लखनऊ जाने के लिए अभी कोई ट्रेन रांची से नहीं है. लखनऊ अब व्यापारिक दृष्टिकोण से एक प्रमुख केंद्र बन गया है. कोरोना शुरू होने के पूर्व वाराणसी ट्रेन का परिचालन रांची से होता था, लेकिन फिलहाल इसका परिचालन बंद कर दिया गया है. उन्होंने रेल मंत्री से मांग की है कि व्यापारिक एवं धार्मिक दृष्टिकोण से ट्रेन संख्या (18611/18612) रांची-वाराणसी-महुआडीह एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित करते हुए (लोहरदगा- टोरी लाइन) से करते हुए सप्ताह में दो दिन इसका विस्तार लखनऊ तक किया जाए. इससे लोहरदगा-टोरी नई लाइन का उपयोग भी होगा. साथ ही लोहरदगा, गुमला जिले के साथ-साथ डाल्टनगंज, गढ़वा, टोरी के हजारों यात्रियों को इसकी सुविधा प्राप्त होगी.
रांची-चोपन एकस्प्रेस का विस्तार प्रयागराज तक हो
सांसद श्री सेठ ने कहा कि रांची से विंध्याचल दर्शन करने के लिए काफी संख्या में भक्त रांची से विंध्याचल जाते हैं. यात्री की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन संख्या (18632/18632) रांची-चोपन एक्सप्रेस का विस्तार चोपन के बाद भाया सोनभद्र, चुनार, मिर्जापुर, विंध्याचल होकर प्रयागराज तक किया जाए. अभी यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलती है. कम से कम तीन दिन रांची से प्रयागराज तक यात्रियों को ट्रेन की सुविधा मिल पाएगी.
Also Read: Indian Railways News: बुधवार को रांची और हटिया स्टेशन से इस रूट के लिए है जनशताब्दी सहित दो ट्रेन
रांची से गोरखपुर तक हो ट्रेन का विस्तार
गोरखपुर जाने के लिए रांची से एकमात्र ट्रेन संख्या (15027) मौर्य एक्सप्रेस है, जो हर दिन चलती है. इसके लंबे रूट होने के कारण यात्रियों को 23/24 घंटे का सफर तय करना पड़ता है. ट्रेन संख्या (18611/18612) रांची- वाराणसी-महुआडीह एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन करते हुए लोहरदगा- टोरी लाइन से सप्ताह में दो दिन गोरखपुर तक चलाया जाए, जिसे ग्रामीण क्षेत्र लोहरदगा, गुमला सहित आसपास के ग्रामीणों को भी इसका लाभ प्राप्त हो सकेगा.
रांची- ऋषिकेश के बीच नयी ट्रेन चलाने की मांग
सांसद सेठ ने रांची से योग नगरी ऋषिकेश के लिए सप्ताह में एक दिन नई ट्रेन चलाने की मांग की है, ताकि हरिद्वार, ऋषिकेश और केदारनाथ के दर्शन के लिए जनता को सुविधा मिल सके. उन्होंने कहा पीएम मोदी का सपना उत्तराखंड में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग 327 किलोमीटर की लंबी महत्वाकांक्षी रेललाइन परियोजना का निर्माण कार्य पूरा होना है. इसके निर्माण से करोड़ों तीर्थयात्री आसानी से उत्तराखंड की पवित्र गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ की यात्रा कर सकेंगे. झारखंड भी हिल स्टेशन के साथ-साथ धार्मिक स्थल होने के कारण झारखंड सहित देश-विदेश से पर्यटक यहां आते हैं.
हटिया से बिल्लूपुरम ट्रेन सातों दिन चलाने की मांग
वहीं, इलाज के लिए रांची से क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (CMC) जाने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है. इसलिए हटिया से बिल्लूपुरम ट्रेन को सप्ताह में सातों दिन चलाने की मांग भी सांसद ने रेल मंत्री से किया. सांसद श्री सेठ की मांग को रेलमंत्री ने गंभीरतापूर्वक सुना और उन्होंने आश्वस्त किया कि इन सभी विषयों पर विचार कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: Indian Railways News: सोमवार को Ranchi से इस रूट के लिए छूटती हैं गरीब रथ समेत 4 ट्रेनें
Posted By: Samir Ranjan.