Indian Railways News: रांची से गुजरने वाली धनबाद–कोयंबतूर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का बरौनी तक विस्तार

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. रांची से होकर गुजरने वाली धनबाद–कोयंबतूर-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का बरौनी तक विस्तार हुआ है. यह ट्रेन एक अप्रैल से 24 जून तक हर शनिवार को बरौनी से प्रस्थान करेगी, वहीं पांच अप्रैल से 28 जून तक हर बुधवार को कोयंबतूर से चलेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2023 5:57 AM

Indian Railways News: धनबाद-कोयंबतूर-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (वाया रांची) का बरौनी तक विस्तार होगा. इसके बाद ट्रेन संख्या (03357/03358) बरौनी-कोयंबत्तूर-बरौनी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (वाया रांची) का परिचालन होगा. ट्रेन संख्या (03357) बरौनी–कोयंबतूर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (वाया रांची) एक अप्रैल से 24 जून तक हर शनिवार को बरौनी से प्रस्थान करेगी.

जानें शेड्यूल

ट्रेन बरौनी से शनिवार रात 11.45 बजे, जसीडीह प्रस्थान सुबह 3.40 बजे, धनबाद प्रस्थान सुबह 6.00 बजे, बोकारो प्रस्थान सुबह 7.40 बजे, मुरी प्रस्थान सुबह 9.30 बजे, रांची प्रस्थान सुबह 11.05 बजे, हटिया प्रस्थान सुबह 11.30 बजे, राउरकेला प्रस्थान दोपहर 2.10 बजे, संबलपुर प्रस्थान शाम 4.05 बजे, रायगड़ा प्रस्थान रात 11.05 बजे, विशाखपटनम प्रस्थान सुबह 3.20 बजे, विजयवाड़ा प्रस्थान सुबह 11.30 बजे, काटपाडी प्रस्थान रात 9.50 बजे, सेलम प्रस्थान रात 12.35 बजे एवं कोयंबत्तूर आगमन मंगलवार सुबह 4.00 बजे होगा.

पांच अप्रैल से 28 जून तक हर बुधवार को कोयंबतूर से खुलेगी

वहीं ,ट्रेन संख्या (03358) कोयंबतूर-बरौनी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (वाया रांची) पांच अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक बुधवार को कोयंबतूर से प्रस्थान करेगी. ट्रेन कोयंबतूर से बुधवार रात 12.50 बजे, सेलम से सुबह 3.30 बजे, काटपाडी से सुबह 6.00 बजे, विजयवाड़ा से शाम 4.10 बजे, विशाखपट्टनम से रात 11.35 बजे, रायगड़ा से सुबह 3.45 बजे, संबलपुर से सुबह 10.55 बजे, राउरकेला से दोपहर 1.50 बजे, हटिया से शाम 5.30 बजे, रांची से शाम 6.00 बजे, मुरी से शाम 7.15 बजे, बोकारो से रात 8.10 बजे, धनबाद से रात 10.15 बजे, जसीडीह से रात 1.55 बजे से खुलेगी. ट्रेन का बरौनी आगमन शुक्रवार सुबह 6.00 बजे होगा.

Also Read: Indian Railways News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! टाटा-गोड्डा साप्ताहिक ट्रेन का बदला समय

ट्रेन में कुल 24 डिब्बे होंगे

ट्रेन में एसएलआर के दो कोच, सामान्य श्रेणी के चार कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 12 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के चार कोच एवं वातानुकूलित 2-टियर के दो कोच सहित 24 कोच होंगे.

Next Article

Exit mobile version