10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: यात्रीगण ध्यान दें! सिरमटोली फ्लाइओवर निर्माण के कारण आज से रद्द रहेगी रांची से चलने वाली 6 जोड़ी ट्रेन

Indian Railways: रांची सिरमटोली फ्लाईओवर निर्माण के चलते 6 जोड़ी ट्रेन रद्द रहेगी. जबकि ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी. इसके अलावा रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के समय में बदलाव किया गया.

Indian Railways, रांची : रांची रेल मंडल अंतर्गत चार लेनवाले सिरमटोली सड़क सह रेल ऊपरी पुल निर्माण कार्य को लेकर ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण सोमवार से ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. वहीं ट्रेन रद्द होने से रांची से पूरे झारखंड के अलावा देश के विभिन्न राज्यों में यात्रा करनेवाले हजारों यात्रियों को परेशानी होगी. रेलवे के अनुसार, छह जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से होकर चलेंगी.

कौन कौन सी ट्रेन रद्द रहेगी

हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस, रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस, हटिया-सांकि-हटिया मेमू, हटिया-सांकि-हटिया मेमू, हटिया-खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस और हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस 16 से 26 दिसंबर तक रद्द रहेगी. वहीं हटिया-टाटानगर-हटिया मेमू 16 और 19 से 22 दिसंबर तक रद्द रहेगी. रांची-बोकारो स्टील सिटी-रांची मेमू 16 एवं 18 से 22 दिसंबर तक रद्द रहेगी. रांची-वाराणसी एक्सप्रेस 16, 20 और 21 दिसंबर को रद्द रहेगी. वाराणसी-रांची एक्सप्रेस 21 और 22 दिसंबर को रद्द रहेगी.

ट्रेन का आंशिक समापन

ट्रेन संख्या 08694 लोहरदगा-रांची मेमू 16 और 19 से 22 दिसंबर तक पिस्का स्टेशन तक ही आयेगी और वहीं से रवाना होगी.

वंदे भारत एक्सप्रेस के समय में बदलाव

रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस 16 और 20 से 22 दिसंबर तक 30 मिनट विलंब से रांची से प्रस्थान करेगी.

ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन

हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन 18 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग राउरकेला, सिनी, चांडिल, मुरी और कोटशिला होकर चलेगी. वहीं रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल 17 दिसंबर को अपने परिवर्तित मार्ग कोटशिला, मुरी, चांडिल, सिनी और राउरकेला होकर चलेगी.

तेजी से चल रहा है सिरमटोली-मेकन फ्लाई ओवर का काम

सिरमटोली-मेकन फ्लाई ओवर में रांची रेलवे लाइन के ऊपर सेगमेंट का काम तेजी से किया जा रहा है. अब केवल तीन सिगमेंट का काम बाकी है, जो रेलवे लाइन के ऊपर है. उसके पहले काम हो गया है. इंजीनियरों ने बताया कि एक सेगमेंट के काम में 12 दिनों का समय लगता है. ऐसे में तीन सेगमें ट के कार्य में करीब 36 दिन लगेंगे. साथ में गर्डर व कास्टिंग का काम भी किया जा रहा है. यह काम भी कुछ बाकी है. इस तरह यह अनुमान लगाया जा रहा है कि दो माह में केबल स्टे ब्रिज का काम करा लिया जायेगा. ऐसे में रैंप निर्माण के साथ ही सर्विस रोड का काम बाकी रहेगा. हालांकि रैंप निर्माण का कार्य तेज किया गया है.

डाकघर की जमीन नहीं मिली अब तक

इधर मेकन चौक के पहले डाकघर की जमीन अब तक नहीं मिली है. ऐसे में यहां से सर्विस रोड निकलना संभव नहीं हो रहा है हालांकि, विभाग के इंजीनियर लगातार डाकघर के अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं. जिला भू-अर्जन कार्यालय की ओर से भी पहल की गयी है. डाकघर की जमीन के एवज में दूसरी जमीन चिह्नित करके उनके अधिकारियों को बता दिया गया है. यह प्रयास हो रहा है कि जल्द जमीन ले ली जाये ताकि, यहां पर सर्विस रोड का काम हो सके.

Also Read: Video: मंईयां सम्मान योजना में हो रही देरी, वित्त मंत्री बोले लीकेज रोकेंगे, पैसे देंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें