Indian Railways News : टाटा- दानापुर समेत 22 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का हुआ विस्तार, यात्रियों को मिलेगी राहत
त्योहारी सीजन को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने 22 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का विस्तार किया है. दिसंबर तक चलने वाली इन ट्रेनों के विस्तार होने से पर्व-त्याेहार के इस मौसम में यात्रियों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी.
Indian Railways News (चक्रधरपुर, पश्चिमी सिंहभूम) : दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) की 22 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का विस्तार हुआ है. अब यह ट्रेनें दिसंबर महीने तक चलेंगी. इससे त्योहारी सीजन में यात्रियां को आवागमन करने में परेशानी नहीं होगी.
दक्षिण पूर्व रेलवे के उपमुख्य परिचालन प्रबंधक (कोचिंग) संजय घोष ने चक्रधरपुर रेल मंडल को पत्र जारी किया है. इस पत्र के मुताबिक, दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची, चक्रधरपुर, खड़गपुर व आद्रा रेल मंडल से होकर चलने वाली 22 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का विस्तार तीन माह यानी दिसंबर तक किया गया है.
इन ट्रेनों को मिला विस्तार, अब दिसंबर तक चलेंगी ट्रेनें
– टाटा-दानापुर-टाटा एक्सप्रेस
– हटिया-यशवंतपुर- हटिया एक्सप्रेस
– हावड़ा-मैसूर-हावड़ा एक्सप्रेस
– हटिया – LTT-हटिया एक्सप्रेस
– हावड़ा- हैदराबाद- हावड़ा एक्सप्रेस
– संतरागाछी-पीए-संतरागाछी एक्सप्रेस
– हावड़ा-यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस
– हावड़ा- वास्को द गामा- हावड़ा एक्सप्रेस
– टाटा-छपरा-टाटा एक्सप्रेस
– हटिया-पूर्णिया-हटिया एक्सप्रेस
– रांची- हावड़ा-रांची एक्सप्रेस
– हावड़ा-पांडुचेरी-हावड़ा एक्सप्रेस
– हटिया-यशवंतपुर-हटिया एक्सप्रेस
– हावड़ा-पुरी-हावड़ा एक्सप्रेस
– हावड़ा-एर्नाकुलम-हावड़ा एक्सप्रेस
– शालीमार- सिंकदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस
– हटिया- आनंद विहार टर्मिनल्स- हटिया एक्सप्रेस
– संतरागाछी- आनंद विहार टर्मिनल्स- संतरागाछी एक्सप्रेस
– हावड़ा- साईं नगर शिरडी टर्मिनल्स- हावड़ा एक्सप्रेस
– हटिया- बेंगलुरु- हटिया एक्सप्रेस
– टाटा-अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस
Posted By : Samir Ranjan.