Loading election data...

झारखंड में बढ़ेगी सुविधा, 40 की जगह 60 बेड का होगा मंडल रेल अस्पताल

हटिया डीआरएम कार्यालय स्थित मंडल रेल अस्पताल का विस्तार होगा. इसके लिए दक्षिण-पूर्व रेलवे मुख्यालय ने प्रस्ताव रेलवे बोर्ड के पास भेज दिया है. वहां से स्वीकृति मिलते ही रेल अस्पताल का विस्तार होगा

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2022 9:08 AM

हटिया डीआरएम कार्यालय स्थित मंडल रेल अस्पताल का विस्तार होगा. इसके लिए दक्षिण-पूर्व रेलवे मुख्यालय ने प्रस्ताव रेलवे बोर्ड के पास भेज दिया है. वहां से स्वीकृति मिलते ही रेल अस्पताल का विस्तार होगा. डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने बताया कि वर्तमान रेल अस्पताल के ऊपर एक मंजिला भवन बनाया जायेगा. इसमें महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग वार्ड, आइसीयू, केबिन, आइसोलेशन वार्ड, ओटी, स्टोर, अल्ट्रासाउंड मशीन जांच के लिए कक्ष बनाया जायेगा. वर्तमान रेल अस्पताल की क्षमता 40 मरीजों की है, जिसे बढ़ा कर 60 किया जायेगा.

सात हजार से अधिक लोगों का हाेता है इलाज :

मंडल रेल अस्पताल में डिविजन के सात हजार से अधिक कर्मी, सेवानिवृत्त कर्मी, उनके परिजनों के इलाज की जिम्मेवारी है. प्रत्येक दिन 200-250 लोग अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराने आते हैं. सुविधा के अभाव में गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को रेफर कर दिया जाता है.

पांच चिकित्सकों के भरोसे मंडल रेल अस्पताल :

मंडल रेल अस्पताल में चिकित्सकों के लिए 10 पद सृजित हैं. वर्तमान में पांच स्थायी और दो अनुबंध पर चिकित्सक हैं. चिकित्सकों की कमी का असर अस्पताल में भरती मरीजों पर पड़ता है. वर्तमान में यहां 15 चिकित्सकों की आवश्यकता है.

Next Article

Exit mobile version