Indian Railways News|Ranchi News|झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय रेलवे ने रांची को नई ट्रेन की सौगात दी है. जी हां, रांची के रास्ते गया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का शुभारंभ हो गया है. विजयदशमी के अगले ही दिन रविवार (13 अक्टूबर 2024) को कोडरमा रेलवे स्टेशन से गया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का उद्घाटन किया गया.
सीपी सिंह ने रांची स्टेशन पर ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
इस ट्रेन को रांची के विधायक चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह (सीपी सिंह) ने राजधानी रांची में रांची स्टेशन पर ठहराव के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक अंजनी राय, सहायक वाणिज्य प्रबंधक अनिल जेरई एवं अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी रांची रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे.
कोडरमा से 16:30 बजे रवाना हुई गया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ट्रेन
ट्रेन संख्या 02358 गया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस उद्घाटन स्पेशल ट्रेन का रविवार को कोडरमा से उद्घाटन के बाद 16:30 बजे प्रस्थान हुआ. यह ट्रेन बरकाकाना, रांची, हटिया, राउरकेला, बिलासपुर, नागपुर, भूसावल, नासिक रोड, कल्याण होते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी. यह 13 अक्टूबर को रवाना हुई ट्रेन 15 अक्टूबर को 3:30 बजे मुंबई पहुंचेगी.
Also Read
झारखंड के लिए खुशखबरी! मुंबई के लिए मिली एक और ट्रेन, जानें किन स्टेशनों पर रुकेगी
Good News For Rail Passengers: रांची रेल मंडल से चलने वाली 24 ट्रेनों में बढ़ेंगे जनरल डिब्बे