Indian Railways News: यात्रियों के लिए खुशखबरी, रांची-मधुपुर इंटरसिटी ट्रेन जल्द होगी शुरू, जानें शेड्यूल

रांची से मधुपुर वाया महेशमुंडा, न्यू गिरिडीह, जमुआ, धनवार, कोडरमा, बरही, कटकमसांडी, हजारीबाग, चरही, बरकाकाना और मेसरा जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. यह ट्रेन रांची-मधुपुर की यात्रा 6 घंटे 55 मिनट में तय करेगी. वही, यह ट्रेन 15 स्टेशनों पर रुकेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2023 4:07 PM

Indian Railways News: रांची से मधुपुर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी. रांची से मधुपुर वाया कोडरमा और हजारीबाग रेल लाइन पर जल्द ही पहली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी. यह जानकारी हजारीबाग के विधायक मनीष जायसवाल ने ट्वीट कर दी है. ट्रेन के जल्द शुरू होने की संभावना है.

जानें शेड्यूल

रांची- मधुपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन देवघर के मधुपुर से सुबह 6.15 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन महेशमुंडा, न्यू गिरिडीह, जमुआ, धनवार, कोडरमा, बरही, कटकमसांडी, हजारीबाग, चरही, बरकाकाना, मेसरा होते हुए उसी दिन दोपहर 1.10 बजे रांची पहुंचेगी. यही ट्रेन रांची से दोपहर 3.25 बजे रवाना होगी और रात 10.15 बजे मधुपुर पहुंचेगी. मधुपुर से रांची तक की यात्रा 6 घंटे 55 मिनट में तय की जायेगी. यह ट्रेन 15 स्टेशनों पर रुकेगी.

मधुपुर, कोडरमा और हजारीबाग के बीच बढ़ेगी कनेक्टिविटी

इस रेल लाइन पर ट्रेन चलने से कोडरमा और हजारीबाग सहित मधुपुर और बरकाकाना को रांची और पटना से एक बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. वहीं, वंदे भारत ट्रेन का परिचालन रांची से पटना के लिए इसी नये रूट से करने की योजना है. मालूम हो कि इस रेललाइन पर ट्रेन चलाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी.

Also Read: झारखंड : तय समय पर हो रांची के कांटाटोली और सिरमटोली फ्लाईओवर का निर्माण, CM हेमंत सोरेन ने दिये निर्देश

पुणे-हटिया 15 और 19 मार्च को विलंब से चलेगी

दूसरी ओर, सोलापुर मंडल अंतर्गत दौंड- मनमाड़ रेलखंड का दोहरीकरण किया जायेगा. इसके कारण बेलापुर, चितली और पुनतांबा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होगा. इस कारण ट्रेन संख्या (22845) पुणे-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन 22 मार्च को परिवर्तित मार्ग से चलेगी. यह ट्रेन वाडी, सिकंदराबाद, बल्हारशाह और नागपुर होकर चलेगी. यही ट्रेन 15 और 19 मार्च को अपने निर्धारित प्रस्थान समय सुबह 10.45 बजे के स्थान पर 04 घंटे 40 मिनट विलंब से दोपहर 15.25 बजे पुणे से प्रस्थान करेगी.

सांतरागाछी-अजमेर ट्रेन 17 मार्च को बदले मार्ग से चलेगी

जबलपुर मंडल के अंतर्गत कटनी–सिंगरौली रेलखंड के दोहरीकरण को लेकर निवास रोड, भरसेंडी, सुरसराईघाट व सरई ग्राम स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जायेगा. इस कारण ट्रेन संख्या 18009 सांतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन (वाया–मुरी) 17 मार्च को परिवर्तित मार्ग से चलेगी.

Next Article

Exit mobile version