Train News : झारखंड से यूपी का सफर होगा आसान, हटिया-गोरखपुर साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का ये है टाइम टेबल

रेल मंत्रालय के निर्देश पर हटिया-गोरखपुर-हटिया साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (08187/08188) चलायी जायेगी. हटिया-गोरखपुर (08187) हटिया रेलवे स्टेशन से 08 अक्टूबर से 05 नवंबर तक हर शुक्रवार को कुल पांच फेरा लगायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2021 1:41 PM
an image

IRCTC/Indian Railways News, रांची न्यूज : रेल मंत्रालय ने हटिया-गोरखपुर-हटिया साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (08187/08188) चलाने आदेश दिया है. ये ट्रेन आज शुक्रवार से पांच नवंबर तक चलेगी. हटिया रेलवे स्टेशन से खुलने वाली ये साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार को कुल पांच फेरा लगायेगी. आपको बता दें कि यह ट्रेन हटिया रेलवे स्टेशन से रात 11.45 बजे रवाना होगी.

रेल मंत्रालय के निर्देश पर हटिया-गोरखपुर-हटिया साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (08187/08188) चलायी जायेगी. हटिया-गोरखपुर (08187) हटिया रेलवे स्टेशन से 08 अक्टूबर से 05 नवंबर तक हर शुक्रवार को कुल पांच फेरा लगायेगी. यह ट्रेन हटिया स्टेशन से रात 11.45 बजे रवाना होगी.

Also Read: Jharkhand News : चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन ने 4 नवनियुक्त जजों को दिलाई शपथ, झारखंड हाईकोर्ट में हो गये अब 19 जज

हटिया-गोरखपुर-हटिया साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन रांची, मुरी, बरकाकाना, डालटेनगंज, सासाराम और दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए शनिवार शाम 5.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. गोरखपुर-हटिया ट्रेन (08188) हर शनिवार को 09 अक्टूबर से 06 नवंबर तक कुल पांच फेरे लगायेगी. यह ट्रेन गोरखपुर शाम 7.30 बजे रवाना होगी. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डालटेनगंज, बरकाकाना, मुरी और रांची होते हुए रविवार सुबह 11.50 बजे हटिया पहुंचेगी.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड में थम नहीं रहा हाथियों का आतंक, दो लोगों समेत चार को मार डाला, दहशत में ग्रामीण

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version