Loading election data...

RRB Exam: हटिया- सिकंदराबाद परीक्षा स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन, जानें ट्रेन का टाइम टेबल

रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेल मंत्रालय ने परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इसके तहत हटिया- सिकंदराबाद-हटिया परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2022 11:03 PM

Indian Railways News: रेल मंत्रालय ने रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board-RRB) परीक्षा के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल के तहत ट्रेन संख्या (08615/08616) हटिया- सिकंदराबाद-हटिया परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. इन ट्रेनों में SLRD के दो कोच, सामान्य श्रेणी के छह कोच, सेकेंड स्लीपर के 11 कोच, AC 3-टियर के दो कोच एवं AC 2-टियर का एक कोच समेत कुल 22 कोच होंगे.

10 जून को ट्रेन हटिया से करेगी प्रस्थान

दक्षिण पूर्व रेलवे की अधिसूचना के अनुसार, ट्रेन संख्या (08615) हटिया-सिकंदराबाद रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन आगामी 10 जून, 2022 (शुक्रवार) को हटिया से प्रस्थान करेगी. इस दौरान ट्रेन केवल एक ट्रिप करेगी. ट्रेन का हटिया प्रस्थान 23:55 बजे होगा तथा ट्रेन राउरकेला, झारसुगुड़ा, संबलपुर सिटी, ढ़ेंकानाल, कटक, भुवनेश्वर, खोरधा रोड, ब्रहमपुर, पलासा, श्रीकाकुलम रोड, विजयनगरम, विशाखपट्टणम, राजमंड्री एवं विजयवाड़ा होते हुए 12 जून को (रविवार) को 11:30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.

Also Read: Jharkhand News: देवघर में अनाज की तस्करी, मोहनपुर के रास्ते बिहार पहुंच रहा PDS और MDM का चावल

13 जून को सिकंदराबाद से होगी प्रस्थान

वहीं, ट्रेन संख्या (08616) सिकंदराबाद-हटिया रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन 13 जून, 2022 (सोमवार) को सिकंदराबाद से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन भी केवल एक ट्रिप करेगी. ट्रेन का सिकंदराबाद प्रस्थान 19:30 बजे होगा तथा ट्रेन विजयवाड़ा, राजमंड्री, विशाखपट्टणम, विजयनगरम, श्रीकाकुलम रोड, पलासा, ब्रहमपुर, खोरधा रोड, भुवनेश्वर, कटक, ढ़ेंकानाल, संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा एवं राउरकेला होते हुए 15 जून, 2022 (बुधवार) को 06:00 बजे हटिया पहुंचेगी.

RRB परीक्षा के लिए स्पेशल ट्रेन

बता दें कि रेल मंत्रालय पहले भी रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर चुकी है. इस बार भी RRB परीक्षा को देखते हुए रेल मंत्रालय ने दक्षिण पूर्व रेलवे के तहत हटिया-सिकंदराबाद-हटिया परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन कर रही है.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version