Indian Railway News, Jharkhand News (गोड्डा/देवघर) : गोड्डावासियों की इंतजार की घड़ी अब खत्म हो गयी है. 8 अप्रैल, 2021 गोड्डावासियों के लिए ऐतिहासिक दिन होगा. गोड्डा रेलवे स्टेशन से पहली ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस चलेगी. सांसद डाॅ निशिकांत दुबे हरी झंडी दिखाकर हमसफर एक्सप्रेस की शुरुआत करेंगे. इसको लेकर गोड्डा रेलवे स्टेशन पर जोर- शोर से तैयारी की जा रही है. वहीं, यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 7 अप्रैल, 2021 से रांची- देवघर- रांची स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन 7 अप्रैल से 30 जून तक हर दिन रांची से चलेगी.
गुरुवार को हमसफर एक्सप्रेस की शुरुआत को लेकर मालदा रेलवे डिवीजन से आये पदाधिकारियों ने गोड्डा रेलवे स्टेशन का मुआयना किया. गोड्डा रेलवे स्टेशन पर फिजिबिलिटी टेस्ट भी की गयी. इस दौरान ADRM ने चार्जिंग प्वाइंट, वाशिंग पीट आदि की जानकारी ली. डिवीजन के ओर से ADRM सुजीत कुमार के साथ सीनियर इंजीनियर दिनेश कुमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे. इन्होंने स्टेशन निरीक्षण के बाद पोड़ैयाहाट के ट्रैफिक इंस्पेक्टर से भी जानकारी ली.
मालूम हो कि गोड्डा रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेन चलाने को लेकर 5 मार्च को CRS किया गया था. इसके बाद 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से यात्री ट्रेन को चलाने की अनुमति रेलवे बोर्ड के ओर से दी गयी. CRS रिपोर्ट आने के बाद से ही जिलेवासी रेल परिचालन शुरू होने की राह देख रहे थे.
Also Read: Coronavirus Update News : दूसरे राज्यों से झारखंड आने वालों की कोरोना जांच अनिवार्य, राज्य के इन जगहों पर भी अब होगा सैंपल कलेक्शन
गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दूबे ने कहा कि गोड्डा रेलवे स्टेशन के उदघाटन के साथ गोड्डा से नयी दिल्ली के लिए हमसफर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा. इस कार्यक्रम का जिला वासी सहभागी बनेंगे. उन्होंने कहा कि इस रेल परियोजना को कम समय में तैयार किया गया है. यहां के लोगों को प्रधानमंत्री, गृहमंत्री एवं रेल मंत्री ने हमसफर जैसी ट्रेन की सौगात दी है. इसके लिए उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद देता हूं. श्री दूबे ने कहा कि गोड्डा के लोगों से मैंने जो वादा किया था उसे पूरा कर दिखाया है.
वहीं, दूसरी ओर रेलवे ने यात्रियों की अधिक भीड़ को देखते हुए रांची-देवघर-रांची स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन संख्या (03320) रांची-देवघर-रांची स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 7 अप्रैल से 30 जून तक हर दिन रांची से चलेगी. ट्रेन रांची से दोपहर 1:20 बजे खुलेगी, जो देवघर रात 10.05 बजे पहुंचेगी. वहीं, देवघर-रांची-देवघर स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 03319) आगामी 8 अप्रैल से एक जुलाई, 2021 तक हर दिन देवघर से चलेगी. ट्रेन देवघर से सुबह 4:45 बजे खुलेगी, जो रांची दोपहर 12:50 बजे पहुंचेगी.
Posted By : Samir Ranjan.