21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News: बंगाल में रेल राेको आंदोलन का झारखंड में दिखेगा असर, यहां जानें ट्रेनों का स्टेट्स

पश्चिम बंगाल के खड़गपुर मंडल स्थित खेमाशुलि स्टेशन एवं आद्रा मंडल के कुसतौर स्टेशन पर आदिवासी कुर्मी समाज द्वारा रेल रोको आंदोलन का असर झारखंड से गुजरने वाली ट्रेनों पर भी पड़ेगा. रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द किया, वहीं कई का रूट डायवर्ट किया.

Indian Railways News: आदिवासी कुर्मी समाज की ओर से रेल रोको आंदोलन को देखते हुए बंगाल और झारखंड से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रेलवे ने रद्द किया है. वहीं, कई का रूट डायवर्ट तो कई ट्रेनों के परिचालन पर आंशिक प्रभाव पड़ेगा. पांच अप्रैल की सुबह पांच बजे से अनिश्चितकालीन धरने को लेकर ऐसी व्यवस्था की गयी है.

कई ट्रेनें रद्द

खड़गपुर मंडल के खेमाशुलि स्टेशन एवं आद्रा मंडल के कुसतौर स्टेशन पर आदिवासी कुर्मी समाज द्वारा रेल पटरी पर पांच अप्रैल की सुबह पांच से धरने के कारण कई ट्रेनें रद्द रहेंगी.

– ट्रेन संख्या (08641) आद्रा- बरकाकाना मेमू पैसेंजर को रद्द किया गया है

– ट्रेन संख्या (03595) बोकारो स्टील सिटी- आसनसोल मेमू पैसेंजर ट्रेन

– ट्रेन संख्या (18085) खड़गपुर- रांची एक्सप्रेस ट्रेन

– ट्रेन संख्या (18036) हटिया- खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन

– ट्रेन संख्या (18035) खड़गपुर- हटिया एक्सप्रेस ट्रेन

– ट्रेन संख्या (22892) रांची – हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन

– ट्रेन संख्या (22891) हावड़ा- रांची एक्सप्रेस ट्रेन

– ट्रेन संख्या (03598) आसनसोल- रांची मेमू पैसेंजर ट्रेन.

कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन

– ट्रेन संख्या (12876) आनंद विहार- पुरी एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग बोकारो स्टील सिटी- मुरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोमो- महुदा- भोजूडीह- आद्रा- मेदनीपुर – हिजली- भद्रक होकर चलेगी और

– ट्रेन संख्या (22824) नई दिल्ली- भुवनेश्वर एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग बोकारो स्टील सिटी- मुरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोमो- महुदा- भोजूडीह- आद्रा- मेदनीपुर- हिजली- भद्रक होकर चलेगी.

Also Read: Bengal News: आदिवासी कुर्मी समाज का 5 अप्रैल को रेल रोको आंदोलन, कई ट्रेनें रद्द, कई का रूट डायवर्ट

ट्रेन का आंशिक प्रारंभ

ट्रेन संख्या (03597) रांची- आसनसोल मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन आद्रा स्टेशन से आंशिक प्रारंभ होगा तथा इस ट्रेन का रांची से आद्रा के बीच परिचालन रद्द रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें