Loading election data...

दीपावली व छठ पर विभिन्न शहरों से रांची आने वाली ट्रेनों में सीट नहीं, विमान का किराया दोगुना

ट्रेन संख्या 12874 आनंद विहार-हटिया स्वर्ण जयंती में 8, 10, 14, 15 व 17 नवंबर को स्लीपर, थ्री ई, थ्री एसी व सेकेंड एसी 100 से 200 वेटिंग है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2023 11:17 AM

रांची : दीपावली और छठ पर देश के विभिन्न शहरों से रांची आनेवाली ट्रेनों में बर्थ नहीं मिल रहा है. वहीं, फ्लाइट का टिकट लगभग दोगुने दाम पर मिल रहा है. दिल्ली-रांची राजधानी, जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस, दिल्ली-रांची स्वर्ण जयंती, गरीब रथ, एलटीटी-रांची व पुणे-हटिया ट्रेन में वेटिंग लिस्ट 200 से 300 है. वहीं, रांची से बिहार व उत्तर प्रदेश जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस व राउरकेला-जयनगर ट्रेन में वेटिंग लिस्ट 250 से अधिक है. ट्रेन संख्या 20408 दिल्ली-रांची राजधानी में आठ नवंबर को थ्री एसी में 86 व सेकेंड एसी में 42 वेटिंग है. 15 नवंबर को थ्री एसी में टिकट नहीं मिल रहा है. वहीं, सेकेंड एसी में 46 वेटिंग है.

ट्रेन संख्या 20840 रांची-नयी दिल्ली राजधानी में 10 नवंबर को थ्री एसी में 198 वेटिंग, सेकेंड एसी में 87 वेटिंग, 13 नवंबर को थ्री एसी में 70 वेटिंग, सेकेंड एसी में 23 वेटिंग, 17 नवंबर को थ्री एसी में 93 वेटिंग व सेकेंड एसी में 14 वेटिंग है. ट्रेन संख्या 12826 आनंद विहार -रांची संपर्क क्रांति में आठ नवंबर को स्लीपर में 11 वेटिंग, थ्री एसी में 72 वेटिंग, 11 नवंबर को स्लीपर में 219 वेटिंग व थ्री एसी में टिकट नहीं दिया जा रहा है. 15 नवंबर को स्लीपर में 181 वेटिंग व थ्री एसी में 62 वेटिंग, 18 नवंबर को स्लीपर में 75 वेटिंग व थ्री एसी में 26 वेटिंग है.

Also Read: Indian Railways News: कल से चलेगी हटिया-पुणे साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, यहां देखें पूरा टाइम टेबल

ट्रेन संख्या 12874 आनंद विहार-हटिया स्वर्ण जयंती में 8, 10, 14, 15 व 17 नवंबर को स्लीपर, थ्री ई, थ्री एसी व सेकेंड एसी 100 से 200 वेटिंग है. ट्रेन संख्या 18310 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस में 8, 10, 11, 13, 15 व 17 नवंबर को स्लीपर, थ्री एसी व सेकेंड एसी में 184 तक वेटिंग है. ट्रेन संख्या 12878 नयी दिल्ली-रांची गरीब रथ में 9, 12, 14, 16 व 19 नवंबर तक वेटिंग 300 पहुंच गयी है. ट्रेन संख्या 12811 एलटीटी-हटिया लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में 5, 6, 12 व 13 नवंबर को सभी क्लास में वेटिंग है, जो 196 तक पहुंच गयी है. ट्रेन संख्या 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस में 8, 12, 15, 19 नवंबर को सभी क्लास में वेटिंग है, जो 277 तक पहुंच गयी है. ट्रेन संख्या 12836 संबलपुर-हटिया एक्सप्रेस में 7, 9, 14 व 16 नवंबर को सभी क्लास में वेटिंग है.

विमान का किराया

दीपावली से एक दिन पूर्व 11 नवंबर को दिल्ली-रांची का किराया आम दिनों की तुलना में दोगुना से अधिक हो गया है. दिल्ली-रांची का भाड़ा 10225-18964 रुपये, बेंगलुरु-रांची का किराया 13206 से 21238, मुंंबई-रांची का किराया 10520-20448, हैदराबाद-रांची का किराया 11200-21200 व पुणे-रांची का किराया 11400 से 22100 रुपये है.

रांची से बिहार-यूपी जाने वाली ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग

दीपावली व छठ में रांची से बिहार व यूपी जाने वाली ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग है. हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस में टिकट नहीं मिल रहा है. प्रत्येक दिन वेटिंग 100 से 240 तक है. वहीं, राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन, हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस, हैदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस, रांची-गोड्डा वाया भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन में भी लंबी वेटिंग है.

रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेन चलाने का भेजा है प्रस्ताव

डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने कहा कि राउरकेला-जयनगर व हटिया गोरखपुर स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव दक्षिण-पूर्व रेल मुख्यालय को भेजा गया है. वहीं, अन्य ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट को देखते हुए अलग से बोगी लगाने की योजना है.

Next Article

Exit mobile version