Indian Railways: नये साल से बदल जाएगा इन ट्रेनों का नंबर, यात्रा करने से पहले देख लें पूरी लिस्ट, नहीं तो होगी दिक्कत
Indian Railways News: रांची से चलने वाली कई ट्रेनों का नंबर नया साल से बदल जाएगा. ये परिवर्तन दो चरणों में होगा. पहला चरण में टाटा-बरकाकाना एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का नाम लिस्ट में शामिल है.
रांची: रांची रेल मंडल से चलनेवाली 26 स्पेशल ट्रेन को स्थायी ट्रेन में परिवर्तित किया गया है. ऐसे में इन ट्रेनों का नंबर बदल जायेगा, जो कि 1 जनवरी 2025 से लागू होगा. ये परिवर्तन दो चरणों में होंगे. पहले चरण के तहत एक जनवरी से विभिन्न ट्रेनों के नंबर में बदलाव होगा तो वहीं, दूसरे चरण में, एक मार्च से ट्रेनों के नंबर परिवर्तन किया जाएगा.
पहले चरण में टाटा-बरकाकाना एक्सप्रेस ट्रेन का नाम भी लिस्ट में शामिल
पहला चरण में टाटा-बरकाकाना एक्सप्रेस ट्रेन का नंबर 08151 से बदलकर 58023 हो जाएगा. इस लिस्ट में रांची– लोहरदगा मेमू पैसेंजर ट्रेन का नाम भी शामिल है. जबकि दूसरे चरण में विशाखापट्टनम‐बनारस एक्सप्रेस का नाम शामिल है. जिसका नंबर 18311 से बदल कर 18523 हो जाएगा. वहीं, बनारस‐विशाखापट्टनम-एक्सप्रेस का नंबर 18312 से बदल कर 18524 हो जोयगा.
कौन कौन से ट्रेनों का बदलेगा नंबर
ट्रेन का नाम- परिवर्तित नंबर
टाटानगर‐बरकाकाना पैसेंजर 08151 58023
बरकाकाना‐टाटानगर पैसेंजर 08152 58024
बोकारो‐रांची पैसेंजर 08695 58033
रांची‐बोकारो पैसेंजर 08696 58034
हिटया‐राउरकेला पैसेंजर 08149 58659
राउरकेला‐हिटया पैसेंजर 08150 58660
हटिया‐सांकी पैसेंजर 08607 58663
सांकी‐हटिया पैसेंजर 08608 58664
हटिया‐सांकी पैसेंजर 08617 58665
सांकी‐हटिया पैसेंजर 08618 58666
बोकारो‐बर्द्धमान मेमू पैसेंजर 03595 63520
बर्द्धमान‐बोकारो मेमू पैसेंजर 03519 63519
टाटा‐हटिया मेमू पैसेंजर 08195 68035
हटिया‐टाटा मेमू पैसेंजर 08196 68036
रांची‐आसनसोल मेमू पैसेंजर 03597 63597
आसनसोल‐रांची मेमू पैसेंजर 03598 63598
रांची‐लोहरदगा मेमू पैसेंजर 08687 68017
लोहरदगा‐रांची मेमू पैसेंजर 08688 68018
रांची‐टोरी मेमू पैसेंजर 08689 68027
टोरी‐रांची मेमू पैसेंजर 08690 68028
रांची‐लोहरदगा मेमू पैसेंजर 08693 68037
लोहरदगा‐रांची मेमू पैसेंजर 08694 68038
रांची‐लोहरदगा मेमू पैसेंजर 08691 68039
लोहरदगा‐रांची मेमू पैसेंजर 08692 68040
आद्रा‐बरकाकाना मेमू पैसेंजर 08641 68041
बरकाकाना‐आद्रा मेमू पैसेंजर 08642 68042