Indian Railways News : लोहरदगा बनेगा नया जीआरपी थाना, ट्रेन दुर्घटनाओं के समाधान में ऐसे मिलेगी मदद

Indian Railways News, Jharkhand News, जमशेदपुर (कुमार आनंद) : रांची जीआरपी थाना से अलग होकर लोहरदगा नया जीआरपी थाना बनाया जायेगा. इस बाबत जमशेदपुर रेल एसपी आनंद प्रकाश ने राज्य पुलिस मुख्यालय को एक प्रस्ताव मंजूरी के लिए भेजा है. इससे ट्रेन में होने वाली दुर्घटना के समाधान में आसानी होगी. फिलहाल लोहरदगा जिला रांची जीआरपी थाने के अधीन आता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2021 5:52 PM

Indian Railways News, Jharkhand News, जमशेदपुर (कुमार आनंद) : रांची जीआरपी थाना से अलग होकर लोहरदगा नया जीआरपी थाना बनाया जायेगा. इस बाबत जमशेदपुर रेल एसपी आनंद प्रकाश ने राज्य पुलिस मुख्यालय को एक प्रस्ताव मंजूरी के लिए भेजा है. इससे ट्रेन में होने वाली दुर्घटना के समाधान में आसानी होगी. फिलहाल लोहरदगा जिला रांची जीआरपी थाने के अधीन आता है.

लोहरदगा नया जीआरपी थाना बनने के बाद काफी सहूलियत होगी. वर्तमान में लोहरदगा का समूचा इलाका रांची जीआरपी थाना के अधीन आता है. इससे काफी परेशानी होती है. लोहरदगा में ट्रेन में कोई घटना-दुर्घटना होने पर रांची जीआरपी थाना से लोहरदगा जाना पड़ता है. ये जिला न्यूनतम करीब 26 किलोमीटर और अधिकतम 55-60 किलोमीटर से ज्यादा किलोमीटर दूर है.

Also Read: लाखों का राजस्व देनेवाले कुड़ू बस स्टैंड में सुविधाओं का अभाव, शाम होते ही बस स्टैंड में छा जाता है अंधेरा

दूरी के साथ-साथ रांची से लोहरदगा पहुंचकर डे-टू-डे का काम करने में भी व्यावहारिक परेशानी होती है. इसे देखते हुए नये जीआरपी थाना के सृजन का प्रस्ताव तैयार किया गया था. इसके बाद इस प्रस्ताव को जमशेदपुर रेल एसपी श्री प्रकाश ने मंजूरी के लिए मुख्यालय को भेज दिया है.

Also Read: लरका आंदोलन के जांबाजों की पुण्यतिथि आज, वीर बुधु भगत समेत सात वीर जवानों ने हिला दी थीं अंग्रेजी हुकूमत की जड़े

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version