Indian Railways News: महाकुंभ जाने वालों की बल्ले-बल्ले, रांची से चलेगी स्पेशल ट्रेन

Indian Railways News: महाकुंभ जाने वाले झारखंड के यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ी खुशखबरी दी है. रांची से टुंडला के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन चलने जा रही है. कब ट्रेन चलेगी और उसका क्या शेड्यूल होगा, यहां देखें.

By Mithilesh Jha | February 4, 2025 5:35 AM
an image

Indian Railways News: महाकुंभ मेला जाने वालों को भारतीय रेलवे ने अच्छी खबर दी है. खासकर रांची से प्रयागराज जाने वालों को बड़ी राहत दी है. रेलवे ने कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि महाकुंभ मेला 2025 के अवसर पर ट्रेनों मे अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 08067/08068 रांची-टुंडला-रांची अतिरिक्त कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. ट्रेन किस दिन चलेगी. ट्रेन कहां-कहां और कब-कब रुकेगी, इसका पूरा विवरण यहां देखें.

रांची से टुंडला जाने वाली ट्रेन का विवरण

  • ट्रेन का नाम : 08067 रांची-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल
  • यात्रा की तारीख : 5 फरवरी 2025 को रांची से प्रस्थान खुलेगी
  • कितने दिन चलेगी : सिर्फ 1 ट्रिप चलेगी

रांची-टुंडला कुंभ स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल

  • रांची से प्रस्थान 08:00 बजे
  • मुरी आगमन 09:03 बजे, मुरी से प्रस्थान 09:05 बजे
  • बरकाकाना आगमन 10:45 बजे, बरकाकाना से प्रस्थान 10:50 बजे
  • डाल्टेनगंज आगमन 13:20 बजे, डाल्टेनगंज से प्रस्थान 13:22 बजे
  • सासाराम आगमन 17:05 बजे, सासाराम से प्रस्थान 17:07 बजे
  • पंडित दीन दयाल उपाध्याय आगमन 20:00 बजे, पंडित दीन दयाल उपाध्याय से प्रस्थान 20:10 बजे
  • प्रयागराज आगमन 23:10 बजे, प्रयागराज से प्रस्थान 23:20 बजे
  • गोविंदपुरी आगमन 02:00 बजे, गोविंदपुरी से प्रस्थान 02:05 बजे
  • टुंडला आगमन 06:30 बजे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

टुंडला से रांची आने वाली ट्रेन का विवरण

  • ट्रेन का नाम : 08068 टुंडला-रांची कंभ मेला स्पेशल
  • यात्रा की तारीख : 10 फरवरी 2025 को टुंडला से प्रस्थान करेगी
  • कितने दिन चलेगी : केवल 1 ट्रिप

टुंडला-रांची कुंभ स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल

  • टुंडला से प्रस्थान 04:00 बजे
  • गोविंदपुरी आगमन 07:25 बजे, गोविंदपुरी से प्रस्थान 07:30 बजे,
  • प्रयागराज आगमन 10:50 बजे, प्रयागराज से प्रस्थान 10:55 बजे
  • पंडित दीन दयाल उपाध्याय आगमन 14:00 बजे, पंडित दीन दयाल उपाध्याय से प्रस्थान 14:10 बजे
  • सासाराम आगमन 15:30 बजे, सासाराम से प्रस्थान 15:33 बजे
  • डाल्टेनगंज आगमन 19:08 बजे, डाल्टेनगंज से प्रस्थान 19:10 बजे
  • बरकाकाना आगमन 22:00 बजे, बरकाकाना से प्रस्थान 22:05 बजे
  • मुरी आगमन 23:15 बजे, मुरी से प्रस्थान 23:17 बजे
  • रांची आगमन 00:30 बजे

रेलवे की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रांची-टुंडला-रांची कुंभ स्पेशल ट्रेन में कितने कोच

रांची-टुंडला-रांची कुंभ स्पेशल ट्रेनों में एसएलआरडी के 2 कोच, सामान्य श्रेणी के 4 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 10 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 3 कोच और वातानुकूलित 2-टियर का 1 कोच होगा. इस तरह इस ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे.

इसे भी पढ़ें

1147 करोड़ रुपए से झारखंड के इन 3 रेलवे स्टेशनों का हो रहा री-डेवलपमेंट

16 गुणा हुआ झारखंड का वार्षिक रेल बजट, नया ट्रैक बिछाने पर खर्च होंगे 56,694 करोड़ रुपए

Exit mobile version