रांची : दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल अंतर्गत विकास कार्य को लेकर रोलिंग ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण रांची रेल मंडल से चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. ट्रेन संख्या 03598/03597 आसनसोल-रांची-आसनसोल मेमू पैसेंजर 20 जनवरी को रद्द रहेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 08641/08642 आद्रा-बरकाकाना-आद्रा मेमू पैसेंजर भी 20 जनवरी को रद्द रहेगी. इधर, ट्रेन संख्या 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 17 व 20 जनवरी को आद्रा स्टेशन तक ही आयेगी और वहीं से रवाना होगी. ट्रेन संख्या 18085/18086 खड़गपुर-रांची-खड़गपुर एक्सप्रेस 20 जनवरी को आद्रा स्टेशन तक ही आयेगी और वहीं से रवाना होगी. ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 17, 19 व 20 जनवरी को अपने निर्धारित मार्ग चांडिल, पुरुलिया, कोटशिला, मुरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चांडिल, गुंडा बिहार, मुरी होकर चलेगी.
रांची: ट्रेन संख्या 18624/18623 हटिया-इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस 15 जनवरी से नामकुम एवं टाटीसिलवे स्टेशन पर रुकेगी. 15 जनवरी से हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस का हटिया प्रस्थान शाम 7.10 बजे, रांची प्रस्थान शाम 7.35 बजे, नामकुम प्रस्थान शाम 7.48 बजे, टाटीसिलवे प्रस्थान रात 8.00 बजे तथा मुरी प्रस्थान रात 8.50 बजे होगा. अन्य सभी स्टेशनों पर ट्रेन की समय सारणी पूर्ववत रहेगी. वहीं, इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस का 15 जनवरी से मुरी प्रस्थान सुबह 6.07 बजे, टाटीसिलवे प्रस्थान सुबह 7.14 बजे, नामकुम प्रस्थान सुबह 7.25 बजे, रांची प्रस्थान सुबह 7.45 बजे एवं हटिया आगमन सुबह 8.10 बजे होगा. अन्य सभी स्टेशनों पर ट्रेन की समय सारणी पूर्ववत रहेगी.
Also Read: रांची रेल मंडल से चलने वाली कई ट्रेंनें आज रहेंगी रद्द, कई का बदला मार्ग, देखें पूरी लिस्ट