Indian Railways News: अब आरा तक जाएगी टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस, रेलवे बोर्ड ने दी मंजूरी
यात्रीगण कृपया ध्यान दें. टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन अब आरा तक जाएगी. रेलवे बोर्ड ने इसकी मंजूरी दे दी है. वहीं, रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य ने मंगलवार को टाटानगर स्टेशन का दौरा किया. इस दौरान व्यवस्था देखकर संतुष्ट हुए. वहीं, कई अन्य कार्य करने के निर्देश भी दिए.
Indian Railways News: टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस अब आरा तक जायेगी. इसकी स्वीकृति रेलवे बोर्ड ने दी है. रेलवे बोर्ड ने ट्रेन के विस्तार को लेकर ईसीआर, ईस्टर्न रेलवे और दक्षिण-पूर्व रेल मुख्यालय को पत्र लिखकर तिथि निर्धारित करने की बात कही है. यह ट्रेन प्रतिदिन टाटानगर से सुबह 8.15 बजे रवाना होगी. दानापुर प्रस्थान शाम 7.40 बजे और आरा रात 8.35 बजे पहुंचेगी. वहीं, आरा से ट्रेन सुबह 5.00 बजे रवाना होगी और दानापुर प्रस्थान सुबह 5.50 और टाटानगर आगमन शाम 5.15 बजे होगा.
रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य ने टाटानगर स्टेशन का किया दौरा
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य डॉ सुभाष चंद्र ने टाटानगर रेलवे स्टेशन का मंगलवार को दौरा किया. उन्होंने यहां की व्यवस्था को देखा. इससे पहले डॉ सुभाष चंद्र द्वारा राउरकेला और झारसुगोड़ा का दौरा किया गया था, जिसके बाद वे टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण करने के लिए आये. उनके साथ रेलवे के अधिकारी भी थे. उन्होंने यहां सेकेंड इंट्री गेट को देखा. यहां बन रहे पार्क और रेस्टोरेंट को भी देखा, जहां यात्रियों के बैठने की व्यवस्था में सुधार करने की जरूरत बताया. श्री चंद्र रेल मंत्री की ओर से नियुक्त सदस्य हैं. उन्होंने स्टेशन के वेचिंग लांज, कैंटीन, फुटओवरब्रिज को भी देखा.
डीआरएम को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
उन्होंने कहा कि व्यवस्था बेहतर है और जहां सुधार की जरूरत होगी, उसको सुधारा जायेगा. वे सारी रिपोर्ट डीआरएम को देंगे, जिसके आधार पर काम हो सकेगा. उन्होंने टाटानगर रेलवे स्टेशन में दी जाने वाली यात्री सुविधाओं पर अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए बताया कि चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत सभी स्टेशनों का क्रम बद्ध निरीक्षण किया जा रहा है. टाटानगर रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान सारी व्यवस्थाएं सही नजर आ रही है. भविष्य में बनने वाले सेकंड एंट्री गेट में पार्क और रेस्टोरेंट का आनंद यात्री उठा सकेंगे. कई जगह छोटी-मोटी खामियां पाई गयी है, जिसे जल्द ठीक करने का आदेश दिया गया है. अगला निरीक्षण दिसंबर में किया जायेगा.
24 तक गुवाहाटी-रांची-गुवाहटी स्पेशल बागडोगरा स्टेशन पर रुकेगी
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे की ओर से गुवाहाटी व रांची के मध्य चलायी जा रही ट्रेन संख्या (05671) व (05672) गुवाहाटी-रांची-गुवाहाटी स्पेशल का कटिहार मंडल के अंतर्गत बागडोगरा स्टेशन पर ठहराव दिया गया है. यहां दो मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है. नौ से 23 सितंबर तक गुवाहाटी से खुलने वाली ट्रेन संख्या (05671) गुवाहाटी-रांची स्पेशल रात 10 बजे बागडोगरा स्टेशन पहुंचकर 10.02 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. 10 से 24 सितंबर तक रांची से खुलने वाली ट्रेन संख्या (05672) रांची-गुवाहाटी स्पेशल 12.20 बजे बागडोगरा स्टेशन पहुंचकर 12.22 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
देवघर-सुल्तानगंज-देवघर स्पेशल ट्रेन चलायेगा रेलवे
तीर्थयात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निबटने के लिए देवघर-सुल्तानगंज-देवघर के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल की ओर से दी गयी है. बताया गया है कि देवघर से यह ट्रेन 06 सितंबर को 16.00 बजे खुलेगी और 20.50 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी. सुल्तानगंज-देवघर स्पेशल 07 सितंबर को 07.00 बजे सुल्तानगंज से खुलेगी और सुबह 12.30 बजे देवघर पहुंचेगी.