झारखंड में कोरोना से पहले की तरह होगा नियमित ट्रेनों का परिचालन व ठहराव, शुरू होगी ये सभी ट्रेन

कोरोना के कारण बंद पड़ी ट्रेनों का परिचालन व ठहराव फिर से पहले की तरह हो सकेगा. हेमंत सोरेन ने परिवहन विभाग को यात्रियों को सुविधा देने के लिए फिर से इसका नियमित परिचालन करने का आदेश दिया था

By Prabhat Khabar News Desk | March 16, 2022 6:30 AM

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने परिवहन विभाग को यात्रियों को सुविधा देने और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए राज्य में ट्रेनों का नियमित परिचालन एवं ठहराव फिर प्रारंभ कराने का निर्देश दिया है.

यहां बता दें कि राज्य सरकार के आग्रह के बाद रेल मंत्रालय ने कोविड-19 के दौरान संक्रमण की रोकथाम और प्रसार में कमी लाने के उद्देश्य से कुछ ट्रेनों का ठहराव और परिचालन बंद किया था. अब संक्रमण की स्थिति सामान्य होने पर सभी बंद ट्रेनों का नियमित ठहराव पुनः प्रारंभ करने का निर्देश मुख्यमंत्री ने विभागीय सचिव को दिया है,

इन ट्रेनों को किया जायेगा शुरू :

कोरोना काल में बंद की गयी पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों को फिर से चलाने के लिए रांची रेल डिवीजन द्वारा दक्षिण-पूर्व रेलवे मुख्यालय, गार्डेनरीच कोलकाता को प्रस्ताव भी भेजा गया है. इसमें ट्रेन संख्या 12831/12832 (धनबाद-भुवनेश्वर गरीब रथ), ट्रेन सं 13319/13320 (रांची-देवघर-रांची इंटरसिटी), ट्रेन सं18009/18010

(संतरागाछी-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस), सं 18101/18102 (टाटा-जम्मूतवी), ट्रेन संख्या 18113/18114 (रांची-टाटा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस), ट्रेन संख्या 18611-18612 (रांची-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस), ट्रेन संख्या 18 613/18614 (रांची-चौपन एक्सप्रेस), ट्रेन संख्या 18 631/18632 (रांची-अजमेर एक्सप्रेस), ट्रेन संख्या 18634/18633 (रांची-पटना एक्सप्रेस) शामिल हैं.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version