Loading election data...

हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस और हटिया-झारसुगुड़ा मेमू ट्रेन का परिचालन रद्द, जानें क्या है कारण

indian railways news: दक्षिण पूर्व रेलवे के तहत राउरकेला-झारसुगुड़ा रेलखंड के तहत बामरा स्टेशन पर जनआंदोलन के कारण 30 मार्च को कई ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. इसके तहत हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस, हटिया-झारसुगुड़ा मेमू एक्सप्रेस ट्रेन समेत अन्य ट्रेनों को रद्द किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2022 3:48 PM

Indian Railways News: दक्षिण पूर्व रेलवे के तहत ट्रेन संख्या (18451) हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस का परिचालन आज (30 मार्च 2022) रद्द कर दिया गया है. वहीं, ट्रेन संख्या ( 22840) भुवनेश्वर-राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है. चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत राउरकेला-झारसुगुड़ा रेलखंड के तहत बामरा स्टेशन पर जनआंदोलन के कारण इन ट्रेनों को रद्द किया गया है. इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

बामरा स्टेशन में जन आंदोलन का असर

राउरकेला-झारसुगुड़ा रेलखंड के अंतर्गत बामरा स्टेशन पर जनआंदोलन को देखते हुए रेलवे ने 30 मार्च, 2022 को कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. इसके तहत ट्रेन संख्या (18452) पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस का परिचालन 29 मार्च, 2022 को चक्रधरपुर रेल मंडल के धारूआडीही स्टेशन तक किया गया. वहीं, लिंक रेक उपलब्ध नहीं होने के कारण 30 मार्च, 2022 को ट्रेन संख्या (18451) हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया गया है.

कई अन्य ट्रेनों का परिचालन रद्द

बामरा स्टेशन पर जनआंदोलन को देखते हुए रेलवे ने चक्रधरपुर रेलमंडल के तहत चलने वाली ट्रेन संख्या (08167) राउरकेला-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल पैसेंजर एक्सप्रेस का परिचालन रद्द कर दिया है. इसके अलावा ट्रेन संख्या (08168) झारसुगुड़ा-राउरकेला मेमू स्पेशल पैसेंजर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या (18175) हटिया-झारसुगुड़ा मेमू एक्सप्रेस ट्रेन, ट्रेन संख्या (18176) झारसुगड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या (18125) राउरकेला-पुरी एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या (22840) भुवनेश्वर-राउरकेला एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है.

Also Read: पाबंदियों के साथ दो साल बाद झारखंड में निकलेगी सरहुल और रामनवमी की शोभायात्रा, सीएम हेमंत ने दी हरी झंडी

30 मार्च को इन ट्रेनों का परिचालन रद्द

ट्रेन संख्या : ट्रेन का नाम
08167 : राउरकेला-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल पैसेंजर एक्सप्रेस
08168 : झारसुगुड़ा-राउरकेला मेमू स्पेशल पैसेंजर एक्सप्रेस
18175 : हटिया-झारसुगुड़ा मेमू एक्सप्रेस ट्रेन
18176 : झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस ट्रेन
18125 : राउरकेला-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन
22840 : भुवनेश्वर-राउरकेला एक्सप्रेस ट्रेन

हटिया-तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन में एक थर्ड एसी कोच बढ़ा

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ट्रेन संख्या (18451) पुरी-हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन में स्थायी रूप से थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगाने पर सहमति दी है. इस तरह से इस ट्रेन में जेनरेटर यान कोच, SLRD का एक कोच, सामान्य श्रेणी, फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी और स्लीपर और थर्ड एसी के कुल 21 कोच रहेंगे.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version