नये साल में मिलेगा रेल यात्रियों को तोहफा, झारखंड के इन 15 स्टेशनों पर बढ़ेंगी सुविधाएं
इसके अलावा हटिया स्टेशन के री-डेवलपमेंट का कार्य भी शुरू होगा. वहीं, पिस्का स्टेशन के प्लेटफाॅर्म की लंबाई व चौड़ाई का काम 31 मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
रांची : नये साल में रांची रेल डिविजन के कई स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं बढ़ेंगी. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित 15 स्टेशनों का जीर्णोद्धार किया जायेगा. कई स्टेशनों पर कार्य शुरू भी कर दिया गया है. उक्त जानकारी डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने दी. उन्होंने कहा कि रांची रेलवे स्टेशन का री-डेवलपमेंट कार्य भी प्रगति पर है. स्टेशन के साउथ में भवन बनने से धुर्वा, हटिया, बिरसा चौक, हिनू व डोरंडा की ओर से आने-जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी. स्टेशन बिल्डिंग में यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधा मिलेगी. स्टेशन पर लिफ्ट, स्वचालित सीढ़ियां, शौचालय, सुसज्जित पार्किंग, स्टेशन पर उत्तम क्वालिटी के भोजन की सुविधा होगी.
इसके अलावा हटिया स्टेशन के री-डेवलपमेंट का कार्य भी शुरू होगा. वहीं, पिस्का स्टेशन के प्लेटफाॅर्म की लंबाई व चौड़ाई का काम 31 मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. टांगरबसली स्टेशन में प्लेटफाॅर्म व फुटओवर ब्रिज का निर्माण होगा. लोहरदगा स्टेशन पर प्लेटफाॅर्म शेड का निर्माण किया जायेगा. इसके अलावा रांची व पिस्का के बीच सब-वे का निर्माण किया जायेगा. लोहरदगा व मुरी स्टेशन पर अपर क्लास वेटिंग रूम और एग्जीक्यूटिव लॉज का निर्माण किया जायेगा. डीआरएम कार्यालय के पास स्थित अस्पताल के प्रथम तल्ले का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. इसके बनने से हजारों रेल कर्मियों की स्वास्थ्य सुविधा में बढ़ोतरी होगी. अस्पताल में बेड की क्षमता 40 से 60 हो जायेगी.