Indian Railways News: दीपावली और छठ को लेकर बिहार- यूपी जानेवाले यात्रियों को नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट

दीपावली और महापर्व छठ को लेकर बिहार और यूपी जानेवाली लंबी दूरी की ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. यात्रियों को दूसरा विकल्प तलाशने को मजबूर होना पड़ रहा है. अब यात्री बस या अन्य वाहनों की तलाश में जुट गये हैं.

By Samir Ranjan | October 10, 2022 6:33 AM

Indian Railways News: दीपावली और महापर्व छठ में झारखंड से बिहार और यूपी जानेवाले यात्रियों को ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. यात्रियों को दूसरा विकल्प तलाशना पड़ रहा है. दीपावली 24 अक्तूबर को है. दीपावली से एक दिन पूर्व 23 अक्तूबर को और महापर्व छठ को लेकर 25 से 28 अक्तूबर तक ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है. इस कारण लोग बस या निजी वाहन तलाश रहे हैं.

पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव

रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड के एजेंट शमीम ने कहा कि दीपावली से एक दिन पूर्व का सीट नहीं है. यह स्थिति बिहार जानेवाली बसों में है. वहीं, रांची रेल मंडल के सीपीआरओ निशांत कुमार ने बताया कि रेल प्रबंधन प्रतिदिन वेटिंग लिस्ट की समीक्षा कर रहा है. आवश्यकता के अनुसार संबंधित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने पर विचार किया जायेगा. वहीं, रांची रेल डिविजन की ओर से चार रेल मार्गों पर पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है. इसमें रांची-जयनगर, रांची-पटना, रांची-भागलपुर व रांची-गोरखपुर के लिए ट्रेनें शामिल हैं.

इन ट्रेनों में टिकट की स्थिति

तारीख : ट्रेन नंबर : ट्रेन का नाम : स्लीपर : थर्ड एसी
23 अक्तूबर : 18626 : हटिया-पूर्णिया कोर्ट : 60 वेटिंग : 14 वेटिंग
23 अक्तूबर : 18624 : हटिया-इस्लामपुर : 31 वेटिंग : उपलब्ध
23 अक्तूबर : 18622 : हटिया-पटना पाटलिपुत्रा : उपलब्ध : उपलब्ध
23 अक्तूबर : 15027 : हटिया-गोरखपुर मौर्या : 73 वेटिंग : 38 आरएसी

तारीख : ट्रेन नंबर : ट्रेन का नाम : स्लीपर : थर्ड एसी
25 अक्तूबर : 18626 : हटिया-पूर्णिया कोर्ट : 75 वेटिंग : 25 वेटिंग
25 अक्तूबर : 18624 : हटिया-इस्लामपुर : 171 वेटिंग : 69 वेटिंग
25 अक्तूबर : 18622 : हटिया-पटना पाटलिपुत्रा : 45 वेटिंग : 28 वेटिंग
25 अक्तूबर : 15027 : हटिया-गोरखपुर मौर्या : 194 वेटिंग : 60 आरएसी
25 अक्तूबर : 18105 राउरकेला-जयनगर : 196 वेटिंग : 67 वेटिंग

Also Read: Indian Railways News: दुमका से दिल्ली के लिए जल्द चलेगी बासुकिनाथधाम एक्सप्रेस

तारीख : ट्रेन नंबर : ट्रेन का नाम : स्लीपर : थर्ड एसी

26 अक्तूबर : 18626 : हटिया-पूर्णिया कोर्ट : 85 वेटिंग : 35 वेटिंग
26 अक्तूबर : 18624 : हटिया-इस्लामपुर : 163 वेटिंग : 98 वेटिंग
26 अक्तूबर : 18622 : हटिया-पटना पाटलिपुत्रा : 68 वेटिंग : 25 वेटिंग
26 अक्तूबर : 15027 : हटिया-गोरखपुर मौर्या : 178 वेटिंग : 85 वेटिंग

तारीख : ट्रेन नंबर : ट्रेन का नाम : स्लीपर : थर्ड एसी

27 अक्तूबर 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट 79 वेटिंग 32 वेटिंग
27 अक्तूबर 18624 हटिया-इस्लामपुर 183 वेटिंग 97 वेटिंग
27 अक्तूबर : 18622 : हटिया-पटना पाटलिपुत्रा : 54 वेटिंग : 37 वेटिंग
27 अक्तूबर : 15027 : हटिया-गोरखपुर मौर्या : 214 वेटिंग : 65 वेटिंग
27 अक्तूबर : 18105 : राउरकेला-जयनगर : 249 वेटिंग : 99 वेटिंग

तारीख : ट्रेन नंबर : ट्रेन का नाम : स्लीपर : थर्ड एसी
28 अक्तूबर : 18626 : हटिया-पूर्णिया कोर्ट : 60 वेटिंग : 27 वेटिंग
28 अक्तूबर : 18624 : हटिया-इस्लामपुर : 127 वेटिंग : 68 वेटिंग
28 अक्तूबर : 18622 : हटिया-पटना पाटलिपुत्रा : 10 वेटिंग : 24 वेटिंग
28 अक्तूबर : 15027 : हटिया-गोरखपुर मौर्या : 160 वेटिंग : 65 वेटिंग

Next Article

Exit mobile version