11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! हटिया-पुणे सहित कई ट्रेनों का परिचालन इस तारीख से रद्द

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल अंतर्गत काचेवानी रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होने के कारण सितंबर माह में कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. वहीं, टाटानगर रेलवे स्टेशन से कई ट्रेनों परिचालन शुरू हो गया है.

Indian Railways News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) के नागपुर मंडल (Nagpur Division) अंतर्गत काचेवानी रेलवे स्टेशन (Kachewani Railway Station) पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य (Non Interlocking Work) के कारण कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. इसके तहत हटिया-पुणे, हटिया- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस और मालदा टाउन- सूरत एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी.

हटिया-पुणे-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन रद्द

काचेवानी रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों को रेलवे ने रद्द किया है. इसके तहत ट्रेन संख्या (22846) हटिया- पुणे एक्सप्रेस ट्रेन आगामी दो सितंबर, 2022 को हटिया से रद्द रहेंगी. इसी तरह से ट्रेन संख्या (22845) पुणे- हटिया एक्सप्रेस ट्रेन आगामी चार सितंबर, 2022 को पुणे से रद्द रहेंगी.

हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस- हटिया एक्सप्रेस ट्रेन रद्द

इसके अलावा ट्रेन संख्या (12812) हटिया- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन दो और तीन सितंबर, 2022 को हटिया से रद्द रहेंगी. वहीं, ट्रेन संख्या (12811) लोकमान्य तिलक टर्मिनस- हटिया एक्सप्रेस ट्रेन चार और पांच सितंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रद्द रहेंगी.

Also Read: Indian Railways News: कोडरमा-गया रेलखंड में ट्रैक पर गिरा मलवा, डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन ठप

मालदा टाउन-सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस ट्रेन रद्द

ट्रेन संख्या (13425) मालदा टाउन- सूरत एक्सप्रेस ट्रेन तीन सितंबर, 2022 को मालदा टाउन से रद्द रहेंगी. वहीं, ट्रेन संख्या (13426) सूरत- मालदा टाउन एक्सप्रेस ट्रेन पांच सितंबर, 2022 को सूरत से रद्द रहेंगी.

टाटानगर स्टेशन से होकर जाने वाली लंबी दूरी की 15 ट्रेनों का परिचालन शुरू

दूसरी ओर, टाटानगर रेलवे स्टेशन (Tatanagar Railway Station) से लंबी दूरी की 15 ट्रेनों का परिचालन सोमवार से शुरू हो गया. इससे यात्रियों को काफी राहत मिली है. मालूम हो कि बिलासपुर रेल मंडल (Bilaspur Railway Division) के अंतर्गत रायगढ़ अौर झारसुगुड़ा के बीच चौथी रेल लाइन बिछाने को लेकर 21 अगस्त से 28 अगस्त, 2022 तक NI वर्क एवं Pre NI वर्क के कारण रेल लाइन में ब्लॉक लिया गया है. इस कारण टाटानगर स्टेशन होकर दो दर्जन ट्रेनों का परिचालन रद्द है. इसमें सोमवार से 15 ट्रेनों का परिचालन सामा
न्य दिनों की तरह हो सकेगा.

आज से दौड़ने लगी ये ट्रेनें

हावड़ा-पुणे व पुणे-हावड़ा आजाद हिंद, टाटा-इतवारी व इतवारी-टाटा एक्सप्रेस, हावड़ा-सीएसएमटी व सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस, हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस, शालीमार-एलटीटी व एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस, सीएमएमटी-हावड़ा दूरंतो, ओखा शालीमार, पटना बिलासपुर साप्ताहिक,सीएसएमटी हावड़ा एक्सप्रेस, संतरागाछी पोरबंदर एक्सप्रेस.

Also Read: 5 पंचायत को जोड़ने वाली सड़क पर जगह-जगह बने गड्ढे, गिरिडीह के बेंगाबाद-लुप्पी मार्ग पर चलना हुआ मुश्किल

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें