Indian Railways News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, हटिया-पुणे एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट
नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण मध्य रेलवे की कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया है. वहीं, दक्षिण पूर्व रेलवे ने तीन ट्रेनों के परिचालन का रूट को डायवर्ट किया है. हटिया-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन 27 मार्च को बदले मार्ग से चलेगी.
Indian Railways News: मध्य रेलवे के अंतर्गत चितली एवं पुनतांबा में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जायेगा. इस कारण हटिया-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन 27 मार्च को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग से चलेगी. वहीं, दक्षिण पूर्व रेलवे ने तीन ट्रेनों के परिचालन का रूट को डायवर्ट किया है.
हटिया-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन का मार्ग परिवर्तन
ट्रेन संख्या (22846) हटिया-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन 27 मार्च, 2023 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नागपुर, बल्हारशाह, सिकंदराबाद, वाड़ी, दौंड, पुणे होकर चलेगी. वहीं ट्रेन संख्या 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन 26 मार्च को अपने निर्धारित प्रस्थान समय सुबह 10.45 बजे के स्थान पर 4 घंटे 40 मिनट विलंब से दोपहर 3.25 बजे पुणे से प्रस्थान करेगी. वहीं ट्रेन संख्या 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन 29 मार्च को अपने निर्धारित प्रस्थान समय सुबह 10.45 बजे के स्थान पर 7 घंटे 10 मिनट विलंब से शाम 5.55 बजे पुणे से प्रस्थान करेगी.
Also Read: Jharkhand Weather News: चैती छठ व्रतियों के लिए मौसम रहेगा सुहाना, 26 मार्च से बारिश की संभावना
तीन ट्रेनों को किया डायवर्ट, दो को री-शिड्यूल
वहीं, दक्षिण पूर्व रेलवे ने तीन ट्रेनों के परिचालन का रूट को डायवर्ट किया है. ट्रेन संख्या (12221) पुणे हावड़ा एक्सप्रेस को 27 मार्च, 2023 को डाइवर्ट रूट पर चलायी जायेगी, जबकि 25 मार्च, 26 मार्च और 27 मार्च को ट्रेन संख्या (12130) हावड़ा पुणे एक्सप्रेस ट्रेन को भी डाइवर्ट की जायेगी. ट्रेन संख्या (22846) हटिया पुणे एक्सप्रेस ट्रेन को 27 मार्च को डाइवर्ट रूट से संचालित की जायेगी. वहीं] दो ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. 26 मार्च को पुणे-हटिया एक्सप्रेस को री-शिड्यूल किया गया है.