रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का बदला रंग, अंदर के फीचर में भी कई बदलाव, जानें नया टाइम टेबल
वंदे भारत ट्रेन में अब बैठने की कंफर्टेबल जगह के साथ साथ एडवांस सेफ्टी टेक्नोलॉजी समेत कई फीचर दिये गये हैं. इसके अलावा समय में भी बदलाव किया गया है.
रांची : रांची हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रंग अब भगवा हो गया है. नारंगी और ग्रेड का मिक्स कर इसको तैयार किया गया है. पहले इसका रंग सफेद और ब्लू रंग मिक्स था. गुरुवार को ट्रेन टाटा नगर आयी. लोगों को ट्रेन का रंग पसंद आया. इस ट्रेन में रंग के साथ ही अंदर के कई फीचर बदल गये है. इसमें यात्रियों के लिए पहले से ज्यादा बेहतर सीट दी गयी है.
अंदर के फीचर में भी कई बदलाव
इसके अलावा भी अंदर के कई फीचर में बदलाव देखने को मिल रहाा है. अब इस ट्रेन में कंफर्टेबल बैठने की जगह, एडवांस सेफ्टी टेक्नोलॉजी, हर सीट पर दो मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट की व्यवस्था के साथ साथ शौचालय का लुक भी बदल गया है. नारंगी कलर वाली इस वंदे भारत ट्रेन के रैक को अभी फिलहाल ट्रायल के तौर पर अपनाया जाएगा. यदि सब ठीक-ठाक रहा तो रैक को बढ़ाया जाएगा. ट्रेन का यह रंग काफी आकर्षक लग रहा है.
ट्रेनों के टाइम टेबल में भी बदलाव
रांची से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के समय भी बदलाव किया गया है. जो कि 10 जून से ही प्रभावी है. नयी टाइमिंग के अनुसार अब यह ट्रेन सुबह 6 बजे रवाना होगी और दोपहर 1 बजकर मिनट 10 पर हावड़ा पहुंचेगी. इसके वापस यह ट्रेन हावड़ा से रांची के लिए दोपहर .35 बजे रवाना होगी और रात के 10 बजे रांची पहुंचेगी.
क्या होगा टाइम टेबल
रांची से हावड़ा के लिए यह ट्रेन सुबह 6 बजे रवाना होगा. इसके बाद 6.53 बजे मुरी पहुंचेगी. दो मिनट रूकने के बाद यह ट्रेन वहां से रवाना होगी और 7.19 बजे कोटशिला पहुंचेगी. कोटशिला से 7.20 बजे चलकर यह ट्रेन 7.53 बजे पुरुलिया पहुंचेगी. इसके बाद 8.39 बजे चांडिल, 9.23 बजे टाटानगर, 11.13 बजे खड़गपुर और 1.10 बजे हावड़ा पहुंचेगी. वहां से 2.35 बजे रांची के लिए चलेगी. इसके बाद 04:08 में खड़गपुर, शाम 05:45 बजे टाटानगर, शाम 06:40 बजे चांडिल, 07:23 बजे पुरुलिया, रात 08:04 बजे कोटशिला, 08:25 बजे मुरी और रात 10 बजे रांची पहुंचेगी.