Indian Railways News: रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का समय बदला, 2 ट्रेनों को कर दिया गया रद्द
Indian Railways News: रांची से नई दिल्ली के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का समय आज के लिए बदल दिया गया है. यह ट्रेन आज कब रवाना होगी, यहां देखें.
Indian Railways News: रांची से नयी दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का समय आज बदल गया है. रविवार (2 फरवरी 2025) को यह ट्रेन अपने तय समय से करीब ढाई घंटे की देरी से रांची से नयी दिल्ली के लिए रवाना होगी. दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी निशांत कुमार ने यह जानकारी दी है.
आज रात को 7:45 बजे रांची से रवाना होगी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन
निशांत कुमार ने बताया है कि लिंक रेक के विलंब से चलने की वजह से ट्रेन संख्या 12453 रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 2 फरवरी 2025 के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है. आज यह ट्रेन अपने निर्धारित प्रस्थान समय 17:15 बजे के स्थान पर 19:45 बजे रवाना होगी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जम्मूतवी-संबलपुर और आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन रद्द
इससे पहले रांची मंडल के सीपीआरओ ने बताया कि 18310 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन 2 फरवरी को रद्द रहेगी. 12816 आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन 3 फरवरी 2025 को रद्द रहेगी. 22806 आनंद विहार – भुवनेश्वर एक्सप्रेस ट्रेन 3 फरवरी 2025 को रद्द रहेगी.
इसे भी पढ़ें
2 फरवरी को झारखंड के किस जिले में मिल रहा है सबसे सस्ता सिलेंडर, यहां देखें एक-एक जिले का रेट
Jharkhand Naxal News: नक्सलियों ने पहले किया किडनैप, फिर मौत के घाट उतारकर फेंक दिया जंगल में