19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News: 5 मार्च से चलेगी रांची-बलरामपुर होली स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

रांची-बलरामपुर होली स्पेशल ट्रेन पांच मार्च, 2023 को रांची से प्रस्थान करेगी. वहीं, सात मार्च को बलरामपुर से प्रस्थान करेगी. ट्रेन में एसएलआर के 02 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 16 कोच एवं वातानुकूलित 3-टियर के 03 कोच सहित कुल 21 कोच होंगे.

Indian Railways News: रांची रेल डिविजन की ओर से होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. ट्रेन संख्या (08028) रांची-बलरामपुर होली स्पेशल ट्रेन पांच मार्च, 2023 (रविवार) को रांची से प्रस्थान करेगी. रांची से प्रस्थान रात 11.55 बजे, मुरी प्रस्थान रात 1.10 बजे, बोकारो स्टील सिटी प्रस्थान सुबह 2.25 बजे, कोडरमा प्रस्थान सुबह 5.37 बजे, गया प्रस्थान सुबह 7.07 बजे, पंडित दीन दयाल उपाध्याय प्रस्थान सुबह 10.25 बजे, वाराणसी प्रस्थान सुबह 11.55 बजे, भटनी प्रस्थान दोपहर 2.50 बजे, गोरखपुर प्रस्थान शाम 6.00 बजे, बढ़नी प्रस्थान शाम 7.50 बजे एवं बलरामपुर आगमन सोमवार रात 10.00 बजे होगा.

सात मार्च को बलरामपुर से करेगी प्रस्थान

वहीं, ट्रेन संख्या (08027) बलरामपुर-रांची होली स्पेशल ट्रेन 07 मार्च (मंगलवार) को बलरामपुर से प्रस्थान करेगी. बलरामपुर से प्रस्थान सुबह 8.45 बजे, बढ़नी प्रस्थान सुबह 10.20 बजे, गोरखपुर प्रस्थान दोपहर 1.30 बजे, भटनी प्रस्थान दोपहर 3.05 बजे, वाराणसी प्रस्थान शाम 6.40 बजे, पंडित दीन दयाल उपाध्याय प्रस्थान शाम 7.30 बजे, गया प्रस्थान रात 10.05 बजे, कोडरमा प्रस्थान रात 11.27 बजे, बोकारो स्टील सिटी प्रस्थान रात 2.30 बजे, मुरी प्रस्थान सुबह 3.40 बजे एवं रांची आगमन बुधवार 5.00 बजे होगा. ट्रेन में एसएलआर के 02 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 16 कोच एवं वातानुकूलित 3-टियर के 03 कोच सहित कुल 21 कोच होंगे.

बामरा स्टेशन में आंदोलन के कारण दो ट्रेनें रहीं रद्द

दूसरी ओर, चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत बामरा स्टेशन पर जनआंदोलन के कारण कई ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा. इस कारण यात्री परेशान रहे. ट्रेन संख्या (18176-18175) झाड़सुगुड़ा-हटिया-झारसुगुड़ा मेमू एक्सप्रेस गुरुवार को रद्द रही. ट्रेन संख्या (13351) धनबाद-अलपुंजा एक्सप्रेस अपने निर्धारित प्रस्थान समय सुबह 11.35 बजे के स्थान पर चार घंटे विलंब से दोपहर 3.35 बजे धनबाद से रवाना हुई. ट्रेन संख्या (18451) हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस का प्रस्थान समय दो बार बदला गया. बाद में इसे रद्द कर दिया गया. इधर, ट्रेन संख्या (18309) संबलपुर-जम्मूतवी अपने निर्धारित मार्ग संबलपुर, झारसुगुड़ा, राउरकेला, रांची, बरकाकाना व प्रयागराज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग ईब, बिलासपुर, कटनी व प्रयागराज होकर चली.

Also Read: इलेक्ट्रिक कारों को सस्ता करने में झारखंड की होगी बड़ी भूमिका, बैट्री के लिए लिथियम की हो रही खोज

जम्मूतवी ट्रेन का मार्ग बदला, यात्री परेशान रांची

ट्रेन संख्या (18309) संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस का मार्ग बदल दिये जाने के कारण गुरुवार को रांची, हटिया सहित अन्य जगहों के यात्री परेशान रहे. यह ट्रेन निर्धारित मार्ग संबलपुर-झारसुगुड़ा-राउरकेला-रांची होकर जाने की बजाये परिवर्तित मार्ग ईब-बिलासपुर-कटनी प्रयागराज होकर गयी. ट्रेन के रांची नहीं आने के कारण कई यात्रियों ने अपना टिकट वापस करा लिया. उधर हटिया-तपस्वनी एक्सप्रेस को रद्द करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें