19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली में जाना चाहते हैं रांची से बिहार तो रेलवे चला रहा है स्पेशल ट्रेन, नोट कर लें समय और तारीख

होली के त्योहार में भीड़ बढ़ जाने से यात्रियों को टिकट मिलने में परेशानी होती है, इसे देखते हुए रांची से बिहार के पूर्णियां के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन शुरु की है.

रांची : अगर आप होली में रांची से अपने घर बिहार के पूर्णिया जाना चाहते हैं तो रेलवे ने आपके लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की है. ये निर्णय यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए लिया गया है. इससे उन यात्रियों को सहूलियत होगी जिनका टिकट कन्फर्म टिकट नहीं हो पाया है. इसके लिए ट्रेन संख्या 08849/08850 23 मार्च को शनिवार के दिन पूर्णियां के लिए रवाना होगी. इसका परिचालन सिर्फ एक दिन के लिए ही होगा.

क्या है टाइम टेबल

यह ट्रेन शनिवार को सुबह 05:30 बजे रांची पहुंचेगी. इसके बाद वहां से मुरी के लिए प्रस्थान करेगी. इसके बाद सुबह 06:32 यह ट्रेन छूटेगी. फिर बोकारो 07:40 बजे, धनबाद 09:45 बजे, जसीडीह, 12:40, बरौनी 16:15 बजे एवं 21:00 बजे पूर्णियां पहुंचेगी.

वापसी के वक्त यह ट्रेन शनिवार रात 23:55 बजे पूर्णियां से छूटेगी. इसके बाद बरौनी 03:20 बजे, जसीडीह 06:28 बजे, धनबाद 09:00 बजे, बोकारो स्टील सिटी 10:40 बजे, मुरी 11:45 बजे और रांची रविवार 14:25 बजे पहुंचेगी. बता दें कि इस ट्रेन में एसएलआरडी का 01 कोच, सामान्य श्रेणी के 08 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 10 एवं वाताअनुकूलित 3-टीयर के 02 समेत कुल 21 कोच होंगे.

झारखंड से चल रही है कई स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की सुविधा एवं होली फेस्टिवल के अवसर रेलवे ने रांची से कटिहार और यूपी के लिए स्पेशल ट्रेन चल रही है. जिससे होली के दौरान यात्रियों को अपना गृह जिला जाने में काफी सहूलियत होगी. इसके अलावा सिकंदराबाद-संतरागाछी-सिकंदराबाद, सिकंदराबाद-शालीमार-सिकंदराबाद, चेन्नई एग्मोर-संतरागाछी-चेन्नई एग्मोर व सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेनें चलेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें