12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द शुरू होगी रांची-गोरखपुर नयी साप्ताहिक ट्रेन, जानें क्या होगा टाइम टेबल और रूट

नयी साप्ताहिक ट्रेन रांची- गोरखपुर मिलने पर सांसद संजय सेठ ने कहा कि उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को रांची-गोरखपुर नई ट्रेन चलने को लेकर पत्र लिखा था. जिसे रेल मंत्री ने स्वीकृति दे दी है.

रांची : रांची से गोरखपुर के लिए नयी साप्ताहिक ट्रेन जल्द शुरू होगी. इसके लिए रेलवे बोर्ड ने दक्षिण पूर्व रेल मुख्यालय को लिखा है. रेलवे बोर्ड कोचिंग के संयुक्त निदेशक विवेक कुमार सिन्हा ने पत्र जारी कर कहा है कि ट्रेन संख्या 18629 रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन (शुक्रवार को) चलेगी. रांची से ट्रेन शाम 5:10 बजे खुलेगी. यह बारास्ता झाझा दूसरे दिन सुबह 11:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वहीं ट्रेन संख्या 18630 गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस गोरखपुर से शनिवार को दोपहर 3:30 बजे रवाना होगी और बारास्ता झाझा दूसरे दिन सुबह 9:25 बजे रांची पहुंचेगी.

यह ट्रेन मुरी, बोकारो, धनबाद, चितरंजन, जसीडीह, झाझा, मोकामा, पटना, छपरा, सिवान, देवरिया, होते हुए गोरखपुर जायेगी व आयेगी. ट्रेन का रखरखाव हटिया में होगा. वहीं रांची रेल डिवीजन को नयी साप्ताहिक ट्रेन रांची- गोरखपुर मिलने पर सांसद संजय सेठ ने कहा कि उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को रांची-गोरखपुर नई ट्रेन चलने को लेकर पत्र लिखा था. जिसे रेल मंत्री ने स्वीकृति दे दी है. उन्होंने राज्य की जनता से जो वादा किया था वह पूरा हुआ.

रांची रेल डिविजन में एक साथ 11 ट्रेनों का ठहराव

रेलवे बोर्ड ने रांची रेल डिविजन में एक साथ 11 ट्रेनों का ठहराव दिया है. रेलवे बोर्ड कोचिंग के उप निदेशक राजेश कुमार ने दक्षिण-पूर्व रेलवे को पत्र लिख कर ट्रेनों के ठहराव को लेकर तारीख सुनिश्चित करने को कहा है. पुंदाग, नामकुम, टाटीसिलवे और सिल्ली स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव दिया गया है. पुंदाग रेलवे स्टेशन में हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस और हटिया पूर्णिया एक्सप्रेस का ठहराव दिया गया है. नामकुम रेलवे स्टेशन में संबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस, क्रिया योगा एक्सप्रेस, हटिया-पटना पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस, सिल्ली में हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस, टाटीसिलवे में मौर्य एक्सप्रेस, संबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस, क्रिया योगा एक्सप्रेस और हटिया-रांची पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस का ठहराव दिया गया है. इन स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर सांसद संजय सेठ लंबे समय से प्रयासरत थे. उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व भी रेल मंत्री से उन्होंने मांग की थी. श्री सेठ ने कहा कि यही मोदी की गारंटी है कि यहां हर गारंटी पूरी होती है. उन्होंने कहा कि ट्रेनों का ठहराव होने से लोगों को समय व पैसे की बचत होगी. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद रांची-गोरखपुर के लिए नयी ट्रेन मिलेगी. वहीं रांची-नयी दिल्ली राजधानी का भी ठहराव प्रयागराज में करायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें