रांची में बनेगा सिंगपुर स्टेशन और यार्ड, रांची रेल डिविजन ने बनायी ट्रैफिक लोड कम करने की योजना
रांची व हटिया आने वाली ट्रेनों के समय में बचत होगी और दोनों स्टेशन पर ट्रैफिक लोड भी कम होगा. हटिया-बंडामुंडा लाइन से आने वाली ट्रेन हटिया स्टेशन से करीब 10 किलोमीटर दूर सिंगपुर स्टेशन व यार्ड चली जायेगी
रांची रेल डिविजन ने हटिया स्टेशन से ट्रैफिक लोड कम करने की योजना बनायी है. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि आनेवाले दिनों में रांची रेल डिविजन से चलने वाली ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. वर्तमान में रांची रेल डिविजन में आने वाली ट्रेनों की साफ-सफाई और मेंटेनेंस का काम हटिया यार्ड में किया जा रहा है. ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी होने से यहां असुविधा होगी. इसके लिए लोदमा-पिस्का के बीच सिंगपुर में सिंगपुर स्टेशन और यार्ड बनाने की योजना बनायी गयी है.
इससे रांची व हटिया आने वाली ट्रेनों के समय में बचत होगी और दोनों स्टेशन पर ट्रैफिक लोड भी कम होगा. हटिया-बंडामुंडा लाइन से आने वाली ट्रेन हटिया स्टेशन से करीब 10 किलोमीटर दूर सिंगपुर स्टेशन व यार्ड चली जायेगी. वहीं रांची तक आने वाली ट्रेन साफ-सफाई व मेंटेनेंस के लिए पिस्का स्टेशन होते हुए सिंगपुर स्टेशन व यार्ड पहुंचेगी.
इधर, रांची रेल डिविजन ने हटिया यार्ड व स्मार्ट सिटी की ओर से स्टेशन आने-जाने के लिए एचइसी से पांच एकड़ जमीन मांगी है. इसके लिए रेलवे व एचइसी के अधिकारियों के बीच बातचीत भी हुई थी. रेलवे की ओर से नि:शुल्क जमीन की मांग की गयी थी. िजससे एचइसी ने इंकार कर दिया था.
हटिया यार्ड में तीन लाइन
वर्तमान में हटिया यार्ड में ट्रेनों की साफ-सफाई व मेंटेनेंस के लिए तीन लाइन है. दो लाइन और बनाने हैं. इस बाबत डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने बताया कि यार्ड में दो और लाइन सेकेंड फेज में बनाया जायेगा. इसकी मंजूरी मुख्यालय से मिल गयी है.
भविष्य में रेल ट्रैफिक को देखते हुए बनायी गयी योजना :
डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने बताया कि सिंगपुर में स्टेशन व यार्ड बनाने का प्रस्ताव दक्षिण-पूर्व रेल मुख्यालय भेजा गया है. भविष्य में रेल ट्रैफिक को देखते हुए योजना बनायी गयी है. इससे हटिया यार्ड में ट्रैफिक लोड कम होगा और रांची तक आने वाली ट्रेन हटिया नहीं आकर सिंगपुर स्टेशन जायेगी.