20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News: अयोध्या में रामभक्तों की भीड़ देख आस्था स्पेशल ट्रेनें स्थगित

Indian Railways News: दक्षिण-पूर्व रेलवे के पांच स्टेशनों से आस्था स्पेशल ट्रेनें चलनी थी, लेकिन अयोध्या में राम भक्तों की भीड़ काे देखते हुए रेलवे ने इन ट्रेनों को स्थगित कर दिया है.

Indian Railways News: अयोध्या में राम भक्तों की भीड़ काे देखते हुए रेलवे ने फिलहाल आस्था स्पेशल ट्रेन को स्थगित कर दिया है. डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने कहा कि इस बाबत बोर्ड की ओर से सभी डिविजन को सूचना भेजी गयी है. जल्द ही नयी तिथि की घोषणा बोर्ड द्वारा की जायेगी. मालूम हो कि दक्षिण-पूर्व रेलवे के पांच स्टेशनों से आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गयी थी. इसके लिए मुख्यालय ने सभी डिविजन को पत्र लिखा था. यह ट्रेन अलग-अलग तिथि को टाटा, बोकारो, रांची, बालासोर व हावड़ा से चलनी थी.

इस-इस दिन चलनी थी ट्रेनें

  • ट्रेन संख्या 08019 टाटा-दर्शन नगर स्पेशल ट्रेन टाटा से 29 जनवरी व दो फरवरी को

  • ट्रेन संख्या 08020 बोकारो-दर्शन नगर ट्रेन 05 व 26 फरवरी को

  • दर्शन नगर से बोकारो के लिए ट्रेन 07 व 29 फरवरी को

  • ट्रेन संख्या 08021 रांची-दर्शन नगर ट्रेन 12 फरवरी को

  • दर्शन नगर से ट्रेन 14 फरवरी को

  • ट्रेन संख्या 08022 बालासोर-दर्शन नगर 16 फरवरी को

  • दर्शन नगर से बालासोर के लिए ट्रेन 18 फरवरी को

  • ट्रेन संख्या 08023 हावड़ा-अयोध्या 05 फरवरी को

  • अयोध्या-हावड़ा ट्रेन 07 फरवरी को

  • ट्रेन संख्या 08024 टाटा-अयोध्या 02 फरवरी और 04 फरवरी को

दक्षिण पूर्व रेलवे ने 10 जोड़ी ट्रेनों में जोड़ी अतिरिक्त बोगी

दक्षिण पूर्व रेलवे ने 10 जोड़ी ट्रेनों में एक-एक अतिरिक्त बोगी जोड़ी है. इसके तहत रांची-आरा और आरा-रांची को 1 फरवरी से 30 अप्रैल तक, रांची-गोड्डा में 1 फरवरी से 1 मई, रांची-गोड्डा इंटरसिटी 1 फरवरी से 1 मई तक, संबलेश्वरी-हावड़ा-जगदलपुर अप एंड डाउन 1 फरवरी से 1 मई तक, हावड़ा-कांटाबाजी इस्पात एक्सप्रेस, हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस, टाटा-आरा, राउरकेला-जयनगर, राउरकेला-जगदलपुर इंटरसिटी, राउरकेला-गुनीपुर राज्यरानी एक्सप्रेस के अप और डाउन दोनों ट्रेनों में एक-एक बोगी जोड़ी गयी है. रांची-गोड्डा में तीन अतिरिक्त बोगी जोड़ी गयी है.

हटिया-गोरखपुर ट्रेन को संबलपुर तक चलाने का प्रस्ताव

दक्षिण-पूर्व रेल मुख्यालय ने ट्रेन संख्या 15027 हटिया-गोरखपुर को संबलपुर तक चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है. प्रस्ताव के अनुसार, यह ट्रेन सुबह हटिया से 7.30 बजे रवाना होगी और राउरकेला 11.15 बजे पहुंचेगी. राउरकेला से ट्रेन 11.23 बजे रवाना होगी व झारसुगुड़ा दोपहर 12.55 बजे पहुंचेगी. वहां से ट्रेन दोपहर 1.00 बजे रवाना होगी और संबलपुर दोपहर 1.50 बजे पहुंचेगी. वहीं, संबलपुर से ट्रेन सुबह 9.35 बजे रवाना होगी और झारसुगुड़ा प्रस्थान सुबह 10.30 बजे, राउरकेला प्रस्थान दोपहर 12.00 बजे व हटिया से प्रस्थान शाम 4.50 बजे होगा. इधर, जेआरयूसीसी सदस्य अरुण जोशी ने कहा कि एक तो मौर्य एक्सप्रेस में हमेशा वेटिंग की स्थिति रहती है. वहीं, रेलवे द्वारा संबलपुर तक ट्रेन चलाने से हटिया व रांची से यात्रा करने वाले लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिलेगा. इससे यात्रियों को परेशानी होगी.

Also Read: जमशेदपुर: अयोध्या के लिए 29 को जानेवाली ट्रेन में 997 श्रद्धालुओं की बुकिंग कंफर्म, 443 सीटें बचीं
Also Read: Train Cancelled: 27-29 जनवरी तक पूर्व रेलवे की कई ट्रेनें रद्द, कुछ के रूट डायवर्ट, देखें पूरी लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें