Indian Railways News: दक्षिण पूर्व रेलवे ने 21 खेलों के खिलाड़ियों को जॉब का मौका दे रहा है. आवेदन करने के लिए पोर्टल खोल दिया गया है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 दिसंबर है. खिलाड़ी अपने खेल के अनुसार विभिन्न वर्ग के लिए आवेदन दे सकते हैं. वहीं, खेल में आर्चर (महिला रिकर्व), एथलेटिक्स पुरुष (लॉग जंप, 100 व 200 मीटर, हाइ जंप, 400 मीटर हर्डल, 400 और 800 मीटर). बॉक्सिंग पुरुष (63.5, 67, 86 व 92 किलो), बॉडी बिल्डिंग (55 व 70 किलो), क्रिकेट (बैट्समैन, पेस बॉलर, विकेटकीपर, लेफ्ट आर्म बॉलर), चेस, फुटबॉल पुरुष (गोलकीपर, डिफेंडर, मिडफील्डर, फॉरवर्ड), जिमनास्टिक पुरुष (आर्टिस्टिक), महिला (आर्टिस्टिक), हॉकी पुरुष (डिफेंडर, फारवर्ड ), महिला (मिड फील्डर, फारवर्ड), कबड्डी पुरुष (लेफ्ट कवर, रेडर), महिला (लेफ्ट कवर), पावरलिफ्टिंग पुरुष (93 व 66 किलो). स्विमिंग पुरुष (फ्री स्टाइल 400, 800 व 1500 मीटर), टेबल टेनिस महिला (सिंगल), टेनिस पुरुष (सिंगल), वॉलीबॉल पुरुष (सेंटर ब्लॉकर, अटैकर व काउंटर अटैकर), महिला (सेंटर ब्लॉकर, काउंटर अटैकर) और वॉटर पोलो पुरुष (विंगर) शामिल है. इसमें लेवल वन, टू व थ्री और फोर और फाइव शामिल है. लेवल वन के लिए 33, टू व थ्री के लिए 16 व फोर व फाइव के लिए पांच पोस्ट है.
रोजगार मेले में 36 लड़के-लड़कियों का चयन
इधर गढ़वा के चिनिया प्रखंड परिसर में शनिवार को कल्याण विभाग की ओर से रोजगार मेला का आयोजन किया गया. विशेष परियोजना परिवहन प्रेझा फाउंडेशन के तत्वावधान में रोजगार मेला का आयोजन किया गया था. इस मौके पर चिनियां बीडीओ कालिदास मुंडा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस मौके पर 36 लड़के-लड़कियों का चयन किया गया. मौके पर बताया गया कि चयनित लोगों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके बाद नौकरी दी जायेगी.
Also Read: धनबाद : बीआइटी सिंदरी के 900 छात्रों को मिली जॉब, इन 50 कंपनियों ने किया ऑफर