14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News: चक्रधरपुर मंडल में ब्लॉक लेगा दक्षिण पूर्व रेलवे, 12 जून को हटिया-झारसुगुड़ा मेमू एक्सप्रेस रहेगी रद्द

दक्षिण पूर्व रेलवे विकास कार्य को लेकर चक्रधरपुर मंडल क्षेत्र में ब्लॉक लेगा. इस कारण 12 जून को हटिया-झारसुगुड़ा मेमू एक्सप्रेस रद्द रहेगी. इसके साथ ही अन्य कई ट्रेनें देर से खुलेंगी.

Indian Railways News: रांची-विकास कार्य को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा चक्रधरपुर मंडल क्षेत्र में ब्लॉक लिया जाएगा. इसके कारण 12 जून को जहां हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस रद्द रहेगी, वहीं कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. ये ट्रेनें विलंब से खुलेंगी. कुछ ट्रेनों के आंशिक समापन व प्रारंभ में बदलाव किया गया है.

हटिया-झारसुगुड़ा 12 जून को रहेगी रद्द

ट्रेन संख्या 18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस 12 जून को रद्द रहेगी.

ट्रेनों के प्रस्थान करने के समय में ‍बदलाव

ट्रेन संख्या 06092 बरौनी-कोच्चुवेली स्पेशल 11 जून को अपने निर्धारित प्रस्थान करने के समय की जगह 4 घंटे विलंब से बरौनी से प्रस्थान करेगी. ट्रेन संख्या 18311 विशाखापट्नम-बनारस द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 12 जून को अपने निर्धारित प्रस्थान करने के समय की जगह 2 घंटे 45 मिनट विलंब से विशाखापट्नम से प्रस्थान करेगी. ट्रेन संख्या 06066 धनबाद-ताम्बरम स्पेशल 12 जून को अपने निर्धारित प्रस्थान करने के समय के स्थान पर 4 घंटे विलंब से धनबाद से प्रस्थान करेगी.

ट्रेनों का आंशिक समापन/प्रारंभ

ट्रेन संख्या 18452 पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस का 11 जून को संबलपुर स्टेशन पर आंशिक समापन होगा. इस ट्रेन का संबलपुर से हटिया के बीच परिचालन रद्द रहेगा. ट्रेन संख्या 18451 हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस 12 जून को हटिया की जगह संबलपुर स्टेशन से खुलेगी. इस ट्रेन का हटिया से संबलपुर के बीच परिचालन रद्द रहेगा. ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस का 11 जून को हटिया स्टेशन पर आंशिक समापन होगा. इस ट्रेन का हटिया से संबलपुर के बीच परिचालन रद्द रहेगा. ट्रेन संख्या 15027 संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस 12 जून को संबलपुर के स्थान पर हटिया से आंशिक प्रारंभ होगी. इस ट्रेन का संबलपुर से हटिया के बीच परिचालन रद्द रहेगा.

Also Read: Exam Special Train: टाटा और रांची से पटना के लिए 8 को चलेगी परीक्षा स्पेशल, 8 दिन के लिए 6 ट्रेनें रद्द

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें