28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Indian Railways News: चक्रधरपुर मंडल में ब्लॉक लेगा दक्षिण पूर्व रेलवे, 12 जून को हटिया-झारसुगुड़ा मेमू एक्सप्रेस रहेगी रद्द

दक्षिण पूर्व रेलवे विकास कार्य को लेकर चक्रधरपुर मंडल क्षेत्र में ब्लॉक लेगा. इस कारण 12 जून को हटिया-झारसुगुड़ा मेमू एक्सप्रेस रद्द रहेगी. इसके साथ ही अन्य कई ट्रेनें देर से खुलेंगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Indian Railways News: रांची-विकास कार्य को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा चक्रधरपुर मंडल क्षेत्र में ब्लॉक लिया जाएगा. इसके कारण 12 जून को जहां हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस रद्द रहेगी, वहीं कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. ये ट्रेनें विलंब से खुलेंगी. कुछ ट्रेनों के आंशिक समापन व प्रारंभ में बदलाव किया गया है.

हटिया-झारसुगुड़ा 12 जून को रहेगी रद्द

ट्रेन संख्या 18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस 12 जून को रद्द रहेगी.

ट्रेनों के प्रस्थान करने के समय में ‍बदलाव

ट्रेन संख्या 06092 बरौनी-कोच्चुवेली स्पेशल 11 जून को अपने निर्धारित प्रस्थान करने के समय की जगह 4 घंटे विलंब से बरौनी से प्रस्थान करेगी. ट्रेन संख्या 18311 विशाखापट्नम-बनारस द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 12 जून को अपने निर्धारित प्रस्थान करने के समय की जगह 2 घंटे 45 मिनट विलंब से विशाखापट्नम से प्रस्थान करेगी. ट्रेन संख्या 06066 धनबाद-ताम्बरम स्पेशल 12 जून को अपने निर्धारित प्रस्थान करने के समय के स्थान पर 4 घंटे विलंब से धनबाद से प्रस्थान करेगी.

ट्रेनों का आंशिक समापन/प्रारंभ

ट्रेन संख्या 18452 पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस का 11 जून को संबलपुर स्टेशन पर आंशिक समापन होगा. इस ट्रेन का संबलपुर से हटिया के बीच परिचालन रद्द रहेगा. ट्रेन संख्या 18451 हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस 12 जून को हटिया की जगह संबलपुर स्टेशन से खुलेगी. इस ट्रेन का हटिया से संबलपुर के बीच परिचालन रद्द रहेगा. ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस का 11 जून को हटिया स्टेशन पर आंशिक समापन होगा. इस ट्रेन का हटिया से संबलपुर के बीच परिचालन रद्द रहेगा. ट्रेन संख्या 15027 संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस 12 जून को संबलपुर के स्थान पर हटिया से आंशिक प्रारंभ होगी. इस ट्रेन का संबलपुर से हटिया के बीच परिचालन रद्द रहेगा.

Also Read: Exam Special Train: टाटा और रांची से पटना के लिए 8 को चलेगी परीक्षा स्पेशल, 8 दिन के लिए 6 ट्रेनें रद्द

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel