दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, झारखंड के मुरी में करीब आधा घंटा खड़ी रही ट्रेन
आनंद विहार स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रैक बदलने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी. झारखंड के मुरी रेलवे स्टेशन में प्वाइंट सेट में गड़बड़ी के कारण प्लेटफार्म संख्या 3 की जगह 2 पर जाने के दौरान दुर्घटना हुई. ट्रेन मुरी स्टेशन पर करीब आधा घंटा खड़ी रही.
Indian Railways News (विष्णु गिरि, सिल्ली, रांची) : दिल्ली से रांची आ रही आनंद विहार स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी. झारखंड के मुरी स्थित प्वाइंट सेट में गड़बड़ी के कारण ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गयी. इसके कारण करीब आधा घंटा तक ट्रेन मुरी स्टेशन पर रुकी रही.
बताया गया कि रविवार को दिल्ली से रांची आ रही आनंद विहार स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस मुरी साउथ केबिन के समीप दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी. ट्रेन को तीन नंबर प्लेटफार्म पर जाना था, लेकिन प्वाइंट सेट में गड़बड़ी के कारण यह दो नंबर पर जाने लगी.
जैसे ही स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन ट्रैक बदलने के स्थान से गुजरने को हुई. ड्राइवर एवं एक अन्य रेलकर्मी की नजर उस पर पड़ गयी. त्वरित कार्रवाई और इशारा करके जल्दी से ट्रेन रोक दिया गया. फिर घटनास्थल पर दर्जन भर अधिकारी व रेलकर्मी पहुंच गये. आनन- फानन में ठीक किया गया. इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया. इस दौरान करीब आधा घंटा तक ट्रेन मुरी रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही.
Also Read: रांची के JN कॉलेज के चेक क्लोन मामले में 3 आरोपियों की गिरफ्तारी, 14 लाख से अधिक की हुई थी निकासीघटनास्थल से मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान रेल पटरी को नुकसान हुआ है. इसे ठीक करने में करीब दो घटे का समय लग गया. शाम साढ़े छह बजे के आसपास इसे सामान्य कर लिया गया. इसके बाद भी स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन रांची के लिए रवाना हो गयी.
Posted By : Samir Ranjan.