Indian Railways News : मई महीने में टाटानगर- यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन की बढ़ेगी रफ्तार, जानें कहां- कहां होगी स्टॉपेज
Indian Railways News, Jharkhand News (रांची) : साउथ ईस्टर्न रेलवे मई महीने में टाटानगर- यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन चला रही है. यह स्पेशल ट्रेन यशवंतपुर से टाटानगर 2 मई, 2021 को चलेगी, वहीं टाटानगर से यशवंतपुर के लिए यह स्पेशल ट्रेन 6 मई, 2021 को चलेगी. इसके लिए साउथ ईस्टर्न रेलवे ने समय सारिणी और ठहराव जारी की है.
Indian Railways News, Jharkhand News (रांची) : साउथ ईस्टर्न रेलवे मई महीने में टाटानगर- यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन चला रही है. यह स्पेशल ट्रेन यशवंतपुर से टाटानगर 2 मई, 2021 को चलेगी, वहीं टाटानगर से यशवंतपुर के लिए यह स्पेशल ट्रेन 6 मई, 2021 को चलेगी. इसके लिए साउथ ईस्टर्न रेलवे ने समय सारिणी और ठहराव जारी की है.
ट्रेन संख्या (06573) यशवंतपुर से चलकर टाटानगर को आने वाली यशवंतपुर- टाटानगर स्पेशल ट्रेन आगामी 2 मई, 2021 को यशवंतपुर जंक्शन से चलेगी. यह यशवंतपुर जंक्शन से दोपहर 12:35 बजे चलेगी.
वहीं, ट्रेन संख्या (06574) टाटानगर- यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन टाटानगर से चलकर यशवंतपुर जंक्शन को पहुंचेगी. यह ट्रेन आगामी 6 मई, 2021 को टाटानगर जंक्शन से यशवंतपुर जंक्शन के लिए चलेगी. यह ट्रेन शाम 18:35 बजे टाटानगर से खुलेगी.
Also Read: Coronavirus in Jharkhand : ऑक्सीजन प्लांट फाॅर पलामू सोशल मीडिया पर खूब हो रहा ट्रेंड, युवाओं का मिल रहा साथ
टाटानगर- यशवंतपुर-टाटानगर ट्रेन का ठहराव
साउथ ईस्टर्न रेलवे ने टाटानगर-यशवंतपुर-टाटानगर ट्रेन के ठहराव संबंधी जानकारी दी है. यह ट्रेन टाटानगर जंक्शन से खुलकर पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर पहुंचेगी. इसके बाद राउरकेला, झारसुगड़ा, संभलपुर, केसिंगा, रायगढ़ा, विजियनग्राम, दुवादा, राजामुंडरी, विजयवाड़ा, खमन्न, वारंगल, सिकंदराबाद, विकाराबाद, चित्तपुर, यादगीर, रायचूर, मंथरालयम रोड, बेलरी, चिर्तदुर्ग, केदुर, अरसिकेरा और तुमकुर.
Posted By : Samir Ranjan.