11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: Attention Please, रांची से चलने वाली ये ट्रेनें 15 से 26 दिसंबर के बीच रहेगी रद्द, यहां देखें लिस्ट

Indian Railways: सिरम टोली फ्लाईओवर निर्माण के कारण रांची से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेगी. एजेंसी ने इसे लेकर रेलवे से अनुमति मांगी थी. अब इसकी इजाजत मिल चुकी है.

Indian Railways, रांची : कांटा टोली फ्लाईओवर के बाद रांची को जल्द ही एक और फ्लाईओवर जल्द मिलने वाला है. जी हां, राजधानी में सिरम टोली फ्लाईओवर का निर्माण जल्द होने वाला है. जिसे अंतिम रूप दिया जा रहा है. एजेंसी ने इसके निर्माण को लेकर रेलवे से पहले भी ब्लॉक करने की इजाजत मांगी थी. अब एक बार फिर से एजेंसी ने ट्रेन ब्लॉक करने अनुमति मांगी है. जिसे रेलवे ने अप्रूव कर दिया है. इस कारण रांची से चलने वाली कई ट्रेनें 15 से 26 दिसंबर के बीच रद्द रहेगी.

क्या कहा है रांची रेल मंडल ने

रांची रेल मंडल का कहना है कि चार लेन वाली सिरमटोली सड़क सह रेल के ऊपर पुल निर्माण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जाएगा. इस दौरान रांची से होकर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेगी.

Also Read: Education News : 2022 की पीएचडी परीक्षा में आयी आपत्तियां क्लियर नहीं : एनएसयूआइ

कौन सी ट्रेन कब-कब रहेगी रद्द

  • 15, 21 और 22 दिसंबर को वाराणसी-रांची एक्सप्रेस ट्रेन नंबर (18612) रद्द रहेगी.
  • 16, 20 और 21 दिसंबर को रांची-वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर (18611) रद्द रहेगी
  • 23 दिसंबर को वाराणसी-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस (18312 ) रद्द रहेगी
  • 22 दिसंबर को विशाखापत्तनम-वाराणसी एक्सप्रेस (18311) रद्द रहेगी
  • 16 से 26 दिसंबर तक हटिया-सांकी-हटिया मेमू (08617/08618), हटिया-खडगपुर-हटिया एक्सप्रेस (18036/18035) और हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस (18175/18176) रद्द रहेगी
  • 16 और 18 से 22 दिसंबर तक रांची-बोकारो स्टील सिटी-रांची मेमू (08696/08695) रद्द रहेगी
  • 16 से 26 दिसंबर तक हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस (18602/18601) और हटिया-सांकी-हटिया मेमू (08196/08195) रद्द रहेगी
  • 16 व 22 दिसंबर तक रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस (18628/18627) रद्द रहेगी
  • 16 और 19 से 22 दिसंबर तक हटिया-टाटानगर-हटिया मेमू (08196/08195) रद्द रहेगी

Also Read: दीनानाथ पेंटे बने PUCL के नये अध्यक्ष, झारखंड कन्वेंशन में 3 प्रस्ताव पारित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें