Railways News: रांची स्टेशन पर हजारों की भीड़, ट्रेन में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की, RPF ने किया बल प्रयोग

साेमवार को रांची रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ बढ़ गयी. मौर्या एक्सप्रेस और हटिया-पटना ट्रेन में चढ़ने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान काफी धक्का-मुक्की हुई. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए RPF को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2022 10:21 AM

Indian Railways News: रांची रेलवे स्टेशन (Ranchi Railway Station) पर सोमवार को मौर्या एक्सप्रेस (Maurya Express) और हटिया-पटना ट्रेन (Hatia-Patna Train) में चढ़ने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इनमें शिव-शिष्य परिवार के जनक स्वामी हरिंद्रानंद जी के अंतिम दर्शन करने व अंतिम संस्कार में शामिल होने और अग्निवीर बहाली में शामिल होने रांची आनेवालों की संख्या अधिक थी. भीड़ इतनी हो गयी कि स्टेशन के प्लेटफॉर्म से पार्किंग तक पैर रखने की जगह तक नहीं बची थी. प्लेटफाॅर्म पर ट्रेन के आने का एनाउंसमेंट होते ही सवार होने के लिए धक्का-मुक्की होने लगी. लगभग भगदड़ जैसी स्थिति बन गयी.

RPF ने किया बल प्रयोग

स्टेशन पर सैकड़ों की संख्या में मौजूद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ के जवानों को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. इससे वे नाराज हो गये और रेलवे अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोग ट्रेन के शौचालय, गेट, स्लिपर क्लास व एसी बोगी में जहां जगह मिली, बैठ गये. जानकारी के अनुसार, एक हजार से अधिक लोगों की ट्रेन छूट गयी. इनमें दोनों ट्रेन में पूर्व से सीट आरक्षित करानेवाले सैकड़ों लोग भी शामिल थे.

अग्निवीर बहाली के लिए भी सैकड़ों छात्र पहुंचे थे

अग्निवीर बहाली में शामिल होने के लिए भी सैकड़ों अभ्यर्थी रांची आये थे. वे अपने गंतव्य तक जाने के लिए रांची स्टेशन ट्रेन पकड़ने पहुंचे थे. अचानक स्टेशन पर हजारों लोगों के पहुंचने से आरपीएफ को भीड़ नियंत्रित करने में काफी परेशानी हुई.

Also Read: Jharkhand News: कोडरमा के वृंदाहा वाटर फॉल में तीन बच्चे डूबे, दो का शव बरामद, तीसरे की खोजबीन जारी

कई राज्यों से पहुंचे थे भक्त

मालूम हो कि शिव शिष्य परिवार के संस्थापक साहब हरिंद्रानंद के अंतिम दर्शन के लिए कई राज्यों से रांची पहुंचे थे भक्त. राजधानी रांची समेत झारखंड और बिहार के विभिन्न जिलों समेत यूपी और पश्चिम बंगाल से हजारों भक्त रांची पहुंचे थे. कई भक्त उनकी बीमारी की खबर सुनकर चार दिन पहले ही रांची पहुंच चुके थे. सोमवार को अंतिम संस्कार के बाद सभी अपने-अपने घर जाने के लिए रांची रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. इस दौरान रेलवे स्टेशन में काफी भीड़ हो गयी थी.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version