Indian Railways: भारतीय रेलवे ने उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. दुर्गा पूजा के शुरुआती दौर में ही रेलवे ने बताया है कि सोनभद्र स्टेशन पर रांची-नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू किया जा रहा है.
सोनभद्र स्टेशन पर स्टॉपेज
भारतीय रेलवे ने कहा है कि सोनभद्र और उसके आसपास के यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज यहां देने का फैसला किया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल की ओर से यह जानकारी दी गई है.
सोनभद्र स्टेशन पर 6 अक्टूबर से ट्रेन का ठहराव
दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल ने कहा है कि सोनभद्र स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12453/12454 रांची-नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव शुरू होगा. 6 अक्टूबर से यह ट्रेन सोनभद्र स्टेशन पर रुकने लगेगी. सोनभद्र रेलवे स्टेशन प्रयागराज मंडल में आता है. भारतीय रेलवे ने कहा है कि अगले आदेश तक राजधानी एक्सप्रेस इस स्टेशन पर रुकेगी.
2 मिनट का स्टॉपेज
12453 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 6 अक्टूबर को रांची से खुलकर 7 अक्टूबर को देर रात 00:48 बजे सोनभद्र स्टेशन पर पहुंचेगी. ट्रेन का इस स्टेशन पर 2 मिनट का स्टॉपेज होगा. इसके बाद रात को 00:50 बजे राजधानी एक्सप्रेस रवाना हो जाएगी.
5 अक्टूबर को रांची के लिए होगी रवाना
12454 नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली से 5 अक्टूबर को रांची के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन 6 अक्टूबर को देर रात 1:38 बजे सोनभद्र स्टेशन पहुंचेगी. यहां 2 मिनट रुकने के बाद ट्रेन 01:40 बजे रांची के लिए रवाना हो जाएगी.
Also Read
Train News: दुर्गा पूजा से पहले झारखंड-बिहार के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, भीड़ से मिलेगी निजात
Good News For Rail Passengers: रांची रेल मंडल से चलने वाली 24 ट्रेनों में बढ़ेंगे जनरल डिब्बे