Indian Railways News: रांची में RRB की परीक्षा, परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए ट्रेनों में बढ़ेंगे कोच

Indian Railways News: ट्रेन संख्या 18626 हटिया - पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस (Hatia-Purnea Court Express) ट्रेन में 22 से 25 अगस्त तक अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2022 5:35 PM

Indian Railways News: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ एवं रांची में होने वाले रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) परीक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रियों तथा परीक्षा के बाद वापस जाने के लिए परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रांची रेल मंडल (Ranchi Rail Division) ने कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. पिछले दिनों परीक्षार्थियों ने रांची रेलवे स्टेशन (Ranchi Railway Station) पर हंगामा खड़ा कर दिया था. इसके बाद रांची रेल मंडल ने ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है.

हटिया-पूर्णिया कोर्ट में 22 से 25 अगस्त तक लगेंगे अतिरिक्त कोच

रांची रेल मंडल की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि ट्रेन संख्या 18626 हटिया – पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस (Hatia-Purnea Court Express) ट्रेन में 22 से 25 अगस्त तक अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की जायेगी. इसमें एक द्वितीय श्रेणी का एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जायेगा, जबकि एक सामान्य श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा.

Also Read: Indian Railway: धनबाद-भुवनेश्वर के बीच दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या है टाइम टेबल

हटिया-पटना पाटलिपुत्र में भी लगेंगे एक्स्ट्रा कोच

इसी तरह ट्रेन संख्या 18622 हटिया – पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (Hatia-Patna Patliputra Express) ट्रेन में भी सामान्य श्रेणी और द्वितीय श्रेणी स्लीपर के एक-एक अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की जायेगी. रेलवे ने बताया कि यात्रा प्रारंभ दिनांक 22 अगस्त, 23 अगस्त, 24 अगस्त एवं यात्रा प्रारंभ दिनांक 25 अगस्त को द्वितीय श्रेणी स्लीपर का एक अतिरिक्त कोच एवं सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा.

रांची-बनारस एक्सप्रेस का परिचालन हो रहा शुरू

रेलवे ने बताया है कि शनिवार (20 अगस्त 2022) से रांची रेल मंडल से ट्रेन संख्या 18611 रांची- बनारस एक्सप्रेस (Ranchi – Varanasi Express) ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू हो रहा है. यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को 20:10 बजे रांची से प्रस्थान करेगी. गया या नवादा जाने वाले परीक्षार्थी और यात्री इस ट्रेन का टिकट लेकर डेहरी ऑन सोन तक की यात्रा करते हुए अपने गंतव्य तक जा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version