15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 जनवरी से बदलेंगे गंगा-सतलज, धनबाद-एलेप्पी समेत कई ट्रेनों के मार्ग, देखें डायवर्टेड रूट

प्री-नान इंटरलॉक, नान इंटरलॉक और रेल डिविजन में विकास कार्यों को लेकर 15 जनवरी से कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी. इन ट्रेनों में दून एक्सप्रेस, गंगा-सतलज, धनबाद-एलेप्पी सहित कई ट्रेनें शामिल हैं. आइए जानते हैं किन-किन ट्रेनों के रूट बदले गए हैं और इनका नया रूट क्या होगा?

Indian Railways News: बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-जफराबाद रेलखंड के दोहरीकरण को लेकर प्री-नान इंटरलॉक एवं नान इंटरलॉक कार्य किये जाने हैं. इस कारण इस रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जायेगा. 15 से 19 जनवरी तक ट्रेनों के परिचालन पर असर दिखेगा. धनबाद होकर चलने वाली दून एक्सप्रेस, गंगा-सतलज एक्सप्रेस, जलियांवाला बाग एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.

प्रतापगढ़ जंक्शन-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेंगी ये ट्रेनें

15 से 19 जनवरी तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस, 15 से 19 जनवरी तक धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13307 धनबाद-फिरोजपुर कैंट गंगा-सतलज एक्सप्रेस, 15 से 19 जनवरी तक कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस और 15 एवं 17 जनवरी को टाटा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18103 टाटा-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस वाराणसी-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी.

प्रतापगढ़ जंक्शन-वाराणसी के रास्ते चलेंगी ये ट्रेनें

15 से 19 जनवरी तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस, 15 से 19 तक फिरोजपुर कैंट से खुलने वाली गाड़ी संख्या13308 फिरोजपुर कैंट-धनबाद गंगा सतलूज एक्सप्रेस और 12, 17 एवं 19 जनवरी को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18104 अमृतसर-टाटा जलियांवाला बाग एक्सप्रेस लखनऊ-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन-वाराणसी के रास्ते चलेगी.

विजयवाड़ा रेल डिविजन में विकास कार्यों को लेकर कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी.

  • ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस 29 जनवरी से 25 फरवरी तक निदादावोलु, भीमावरम टाउन, गुडीवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी.

  • ट्रेन संख्या 22837 हटिया-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 29 जनवरी, 05, 12 व 19 फरवरी को निदादावोलु, भीमावरम टाउन, गुडीवाड़ा व विजयवाड़ा होकर चलेगी.

  • ट्रेन संख्या 18637 हटिया-बेंगलुरु एक्सप्रेस 03, 10, 17 व 24 फरवरी को निदादावोलु, भीमावरम टाउन, गुडीवाड़ा व विजयवाड़ा होकर चलेगी.

  • ट्रेन संख्या 12835 हटिया-बेंगलुरु एक्सप्रेस 30 जनवरी, 04, 06, 11, 13, 18, 20 व 25 फरवरी को निदादावोलु, भीमावरम टाउन, गुडीवाड़ा व विजयवाड़ा होकर चलेगी.

Also Read: झारखंड से अयोध्या के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट और कब से होगा परिचालन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें