Indian Railways: आज से 28 जुलाई तक प्रभावित रहेगा ट्रेनों का परिचालन, देखें लिस्ट

दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के अंतर्गत तलगोरिया और बोकारो के बीच नयी लाइन के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जायेगा. जिस कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. ट्रेन संख्या 13503/13504 बर्द्धमान-हटिया-बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस 25 से 28 जुलाई तक रद्द रहेगी.

By Prabhat Khabar | July 25, 2023 8:38 AM

दक्षिण पूर्व रेलवे के तालगड़िया व बोकारो एन केबिन आद्रा डिवीजन के बीच नयी लाइन (दोहरीकरण) के निर्माण कार्य के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इसमें धनबाद होकर चलने वाली ट्रेनें भी शामिल है. 25 से 28 जुलाई तक गाड़ी सं. 13503/04 वर्द्धमान-हटिया-वर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा. 25 से 28 जुलाई तक 13319/20 दुमका-रांची-दुमका एक्सप्रेस का आंशिक समापन/प्रारंभ धनबाद से किया जायेगा. 18019/20 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू एक्सप्रेस का आंशिक समापन/प्रारंभ बोकारो स्टील सिटी से किया जायेगा.

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें

  • 25 से 28 जुलाई तक धनबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 13351 धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग चंद्रपुरा-बरकाकाना-मुरी के रास्ते चलायी जायेगी.

  • गाड़ी सं. 12365/66 पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग चंद्रपुरा-बरकाकाना-मुरी के रास्ते चलायी जायेगी.

  • 25 जुलाई को खुलने वाली गाड़ी सं. 18628/18627 रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कोटशिला-पुरुलिया-चांडिल-टाटा-खड़गपुर के रास्ते चलायी जायेगी.

  • 24 से 27 जुलाई तक खुलने वाली 12801/02 पुरी-नयी दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पुरुलिया-अनारा-भोजूडीह -खानुडीह-नेसुबो गोमो के रास्ते चलायी जायेगी.

  • आनंद विहार से खुलने वाली 12818 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग चंद्रपुरा-बरकाकाना-मुरी के रास्ते चलायी जायेगी.

  • 27 जुलाई को भुवनेश्वर से खुलने वाली गाड़ी सं. 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल परिवर्तित मार्ग मुरी-बरकाकाना-चंद्रपुरा के रास्ते चलायी जायेगी.

  • 28 जुलाई को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल परिवर्तित मार्ग चंद्रपुरा-बरकाकाना-मुरी के रास्ते चलायी जायेगी.

सिकंदराबाद- दरभंगा ट्रेन का राजनांदगांव स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव

  • ट्रेन संख्या 17007/17008 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन का दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के राजनांदगांव स्टेशन पर छह माह के लिए प्रायोगिक तौर पर ठहराव दिया गया है.

  • ट्रेन संख्या 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन का राजनांदगांव स्टेशन पर आगमन सुबह 10.43 बजे एवं प्रस्थान सुबह 10.45 बजे होगा.

  • वहीं ट्रेन संख्या 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन का राजनांदगांव स्टेशन पर आगमन सुबह 7.56 बजे एवं प्रस्थान सुबह 7.58 बजे होगा.

ट्रेनों का आंशिक समापन व प्रारंभ

ट्रेन संख्या 13319/13320 दुमका-रांची-दुमका एक्सप्रेस को 25 से 28 जुलाई तक रद्द करने की घोषणा पूर्व में की गयी थी. लेकिन अब इस ट्रेन का धनबाद स्टेशन पर आंशिक समापन तथा आंशिक प्रारंभ होगा. इस ट्रेन का धनबाद-रांची-धनबाद के बीच परिचालन रद्द रहेगा.

Also Read: Indian Railways: 22 से 25 जुलाई तक धनबाद होकर चलने वाली ट्रेनों का परिचालन रहेगा प्रभावित, देखें लिस्ट

Next Article

Exit mobile version