Indian Railways: हटिया और धनबाद से दक्षिण भारत को जाने वाली ये ट्रेनें हो गईं हैं रद्द
Indian Railways: झारखंड के हटिया और धनबाद से दक्षिण भारत को जाने वाली ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है. किन ट्रेनों को कब रद्द किया गया है, यहां पढ़ें.
Indian Railways: अगर आप झारखंड के रहने वाले हैं और दक्षिण भारत की यात्रा करने का प्लान बना रखा है, तो यह खबर आपके काम की है. आपको जान लेना चाहिए कि दक्षिण भारत जाने वाली 2 ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है. जी हां, 2 सितंबर को एर्नाकुलम जाने वाली हटिया-एर्नाकुलम धरती आबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
विजयवाड़ा और राजमुंदरी स्टेशनों के बीच ट्रैक पर चल रहा काम
दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि विजयवाड़ा और राजमुंदरी स्टेशनों के बीच ट्रैक से संबंधित कुछ काम चल रहा है. इसलिए दक्षिण भारत को जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
हटिया-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल ट्रेन भी रद्द
मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि झारखंड की राजधानी रांची के हटिया स्टेशन से चलकर बेंगलुरु के सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिल को जाने वाली ट्रेन 12835 हटिया-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल को 1 सितंबर 2024 को रद्द कर दिया गया. धनबाद से कोयंबटूर के बीच चलने वाली ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया है.
2 सितंबर को दक्षिण मध्य रेलवे की ये ट्रेनें हैं रद्द
- 22837 हटिया-एर्नाकुलम धरती आबा एक्सप्रेस 2 सितंबर को रद्द रहेगी
- 06064 धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन वाया रांची 02 सितंबर को रद्द रहेगी