Jharkhand News, जमशेदपुर न्यूज (निसार) : भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम सोमवार को रांची पहुंच गयी है. जहां पर पूरी टीम की कोरोना जांच की जायेगी. इसके बाद टीम वहां से जमशेदपुर पहुंचेगी. जमशेदपुर में महिला फुटबॉल टीम अगले छह महीने तक कैंप करेगी. कोच थॉमस डेनर्बी ने रांची पहुंचने के बाद कहा कि मैं खुश हूं कि एआइएफएफ ने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. भारतीय टीम में काफी क्षमता है.
महिला टीम जमशेदपुर फुटबॉल क्लब के अभ्यास ग्राउंड ‘फ्लैट लेट’ में ट्रेनिंग करेगी. फ्लैट लेट में मौजूद जिम का भी इस्तेमाल करेगी. जमशेदपुर में टीम साकची जामा मस्जिद के पास स्थित केनेलाइट में ठहरेगी. रविवार को टीम की मैनेजर सपना ने जमशेदपुर स्थित सभी सुविधाओं का जायजा लिया. जेएफसी के सीइओ मुकुल चौधरी ने उनको सभी चीजों की जानकारी दी. आप को बता दें कि भारतीय सीनियर महिला टीम जमशेदपुर में रहकर अगले वर्ष जनवरी महीने में शुरू होने वाली एएफसी वीमेंस कप के लिए तैयारी करेगी.
सीनियर महिला कैंप के लिए चुनी गयी 30 खिलाड़ियों की लिस्ट बाला देवी का नाम नहीं है. बाला देवी इंजरी से ठीक होकर रिहैब में हैं. पूर्ण रूप से ठीक होने के बाद वह टीम के साथ जुड़कर अभ्यास शुरू करेंगी. दूसरी ओर डालिमा छिबर अगल दस दिन तक ही टीम के साथ अभ्यास करेंगी. इसके बाद वह कनाडा लीग में खेलने के लिए कनाडा लौट जायेंगी.
इस कैंप के लिए स्वीडन के पूर्व मिडफील्डर थॉमच डेनर्बी को मुख्य कोच बनाया गया है. 62 वर्षीय थॉमस के पास कोचिंग का लगभग तीन दशक लंबा अनुभव है. थॉमस डेनर्बी की देख-रेख में स्वीडन की महिला फुटबॉल टीम 2011 फीफा विश्वकप में तीसरे स्थान पर रह चुकी है. साथ ही 2012 लंदन ओलिंपिक में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने में भी कामयाब रही है.
थॉमस डेनर्बी नाइजीरिया महिला टीम को बुलंदियों पर पहुंचा चुके हैं. सीनियर महिला टीम का कोच बनने से पहले थॉमस डेनर्बी भारतीय अंडर-17 महिला टीम के कोच थे. थॉमस ने रांची पहुंचने के बाद कहा कि मैं खुश हूं कि एआइएफएफ ने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. एएफसी कप के लिए लड़कियों के तौयार करना मेरे लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है. मैं जानता हूं कि भारतीय टीम में काफी क्षमता है. फरवरी में एएफसी कप के समापन के बाद थॉमस डेनर्बी दोबारा से महिला अंडर-17 फुटबॉल टीम की कमान संभाल लेंगे.
Posted By : Guru Swarup Mishra