झारखंड: ओरमांझी में बने देश के सबसे बड़े तितली पार्क का उद्घाटन, देख सकेंगे 80 से अधिक प्रजातियों की तितलियां

वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एल ख्यांगते ने तितली पार्क से संबंधित पुस्तक का विमोचन भी किया. इसके बाद उन्होंने 20 एकड़ में दो करोड़ की लागत से नवनिर्मित तितली पार्क का प्रवेश टिकट ऑनलाइन लिया और पार्क में प्रवेश कर तितलियों की विभिन्न प्रजातियों के होस्ट व नेक्टर प्लांट का अवलोकन किया.

By Guru Swarup Mishra | November 7, 2023 5:28 PM

ओरमांझी (रांची), रोहित लाल महतो: झारखंड चिड़ियाघर प्राधिकरण, रांची के तत्वावधान में भगवान बिरसा जैविक उद्यान में भारत के सबसे बड़े तितली पार्क का उद्घाटन मंगलवार को वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव एल ख्यांगते ने किया. मौके पर एल ख्यांगते ने तितली पार्क से संबंधित पुस्तक का विमोचन भी किया. इसके बाद उन्होंने 20 एकड़ में दो करोड़ की लागत से नवनिर्मित तितली पार्क का प्रवेश टिकट ऑनलाइन लिया और पार्क में प्रवेश कर तितलियों की विभिन्न प्रजातियों के होस्ट व नेक्टर प्लांट का अवलोकन किया. तितलियों के रहने व खाने के लिए किए गए प्रबंध की भी जानकारी ली. एल ख्यांगते ने स्कूली बच्चों को अपने संबोधन में कहा कि देश का सबसे बड़ा तितली पार्क आपके नजदीक जैविक उद्यान में खोला गया है. इसका पूरा लाभ उठाना चाहिए. अब आप सभी गर्व के साथ कह सकते हैं कि मेरे घर के नजदीक ही मछली घर व तितली पार्क है. आज से आम लोगों की एंट्री शुरू हो गयी है.

पर्यटकों को करेगा आकर्षित

पीसीसीएफ हॉप डॉ संजय श्रीवास्तव ने कहा कि रांची के लिए महत्वपूर्ण दिन आज है. शहर के बीचोंबीच यह तितली पार्क अब पर्यटकों को आकर्षित करेगा. उन्होंने स्कूली बच्चों को विभिन्न जानकारियों से भी अवगत कराया. यहां 80 से अधिक प्रजातियों की तितलियां पर्यटक देख सकेंगे. मुख्य वन संरक्षक व भगवान बिरसा जैविक उद्यान के निदेशक जब्बर सिंह ने तितली पार्क के महत्व पर प्रकाश डाला.

Also Read: झारखंड: महेंद्र सिंह धौनी के नाम पर झांसा देकर डेढ़ साल के बच्चे को अगवा कर 1.20 लाख में बेचा, आठ अरेस्ट

2017 में रघुवर दास ने किया था शिलान्यास

आपको बता दें कि रांची जिले के ओरमांझी प्रखंड के भगवान बिरसा जैविक उद्यान में 29 जून 2017 को झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री व वर्तमान में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने भारत के सबसे बड़े मछली घर का उद्घाटन किया था. उसी दिन तितली पार्क निर्माण के लिए शिलान्यास भी किया गया था.

Also Read: झारखंड: फर्जी बैंक अफसर बनकर चूना लगाने वाले दो शातिर साइबर अपराधी अरेस्ट, आईफोन समेत 56 हजार कैश बरामद

Next Article

Exit mobile version