इंडी एलायंस की रैली में भ्रष्टाचारी और सनातन विरोधी जुटेंगे, उलगुलान नहीं : भाजपा
भाजपा ने इंडिया गठबंधन की 21 अप्रैल को उलगुलान रैली को लेकर कटाक्ष किया है. भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि 21अप्रैल को एक ही मंच पर भ्रष्टाचारी, सनातन विरोधी, टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग और परिवारवादी राजकुमार दिखेंगे.
रांची. भाजपा ने इंडिया गठबंधन की 21 अप्रैल को उलगुलान रैली को लेकर कटाक्ष किया है. भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि 21अप्रैल को एक ही मंच पर भ्रष्टाचारी, सनातन विरोधी, टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग और परिवारवादी राजकुमार दिखेंगे. रैली का नाम उलगुलान रखना भगवान बिरसा मुंडा सहित झारखंड के अमर शहीदों का अपमान है. उन्होंने कहा कि उलगुलान का आह्वान अंग्रेजों के अत्याचार के खिलाफ किया गया था. ऐसी भ्रष्टाचारी जुटान का नाम उलगुलान देकर इन्होंने पूरे देश के आदिवासियों का अपमान किया है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि सोरेन परिवार के घर की बड़ी बहू सीता सोरेन ने भी अपने साथ परिवार के भीतर हुए अन्याय के खिलाफ उलगुलान का ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि किस तरीके से उनको अपनी बेटियों की परवरिश करने के लिए परिवार के भीतर अकेला छोड़ दिया. विषम परिस्थितियों में उन्होंने बच्चियों को पाला पोसा था. परिवार में उन्हें तिरस्कृत किया गया. सीता सोरेन ने अपने आंदोलनकारी पति स्वर्गीय दुर्गा सोरेन के रहस्यमयी मौत को साजिश बताते हुए जांच की मांग की, पर सरकार ने उसे ठंडे बस्ती में डाल दिया. इस मुद्दे पर झामुमो खामोश है. श्री शाहदेव ने कहा कि ऐसी ही खामोशी की तरह लोबिन हेंब्रम के द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ , स्थानीय नीति और 1932 की स्थानीय नीति को लागू करने के लिए किये गये उलगुलान पर भी चुप्पी साध ली है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि विपक्षी गठबंधन झारखंड में पूरी तरह से खंडित दिख रहा है. चतरा और पलामू में फ्रेंडली फाइट की बात हो रही है. लोहरदगा, राजमहल और कोडरमा में भी इनके बागी उम्मीदवार भी ताल ठोक रहे हैं. आगामी चुनाव में जनता इन देश विरोधी, सनातन विरोधियों के खिलाफ इवीएम से उलगुलान करेगी.