इंडिगो ने खत्म किया फ्यूल चार्ज, इतने रुपये तक सस्ता होगा विमान किराया

वहीं, रांची से हैदराबाद, लखनऊ व दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों को 501 से 1000 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. इसलिए 400 रुपये तक टिकट सस्ता मिलेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2024 12:17 AM

रांची : इंडिगो एयरलाइन ने विमान ईंधन (फ्यूल) की कीमतों में कमी के बाद गुरुवार से टिकटों पर ईंधन शुल्क नहीं लेने की घोषणा की है. इससे इंडिगो के यात्रियों को दूरी के हिसाब से एक हजार रुपये तक का फायदा होगा. ज्ञात हो कि रांची से विभिन्न शहरों के लिए इंडिगो के 21 विमान प्रतिदिन उड़ान भरते हैं. रांची से पटना, बेंगलुरु, कोलकाता, भुवनेश्वर, हैदराबाद, लखनऊ, मुंबई, गोवा, चेन्नई व दिल्ली के लिए फ्लाइट है. रांची से पटना, भुवनेश्वर व कोलकाता आने-जाने वाले यात्रियों को 500 किलोमीटर से कम की यात्रा करनी पड़ती है.

इसलिए 300 रुपये तक टिकट सस्ता मिलेगा. वहीं, रांची से हैदराबाद, लखनऊ व दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों को 501 से 1000 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. इसलिए 400 रुपये तक टिकट सस्ता मिलेगा. वहीं, रांची से चेन्नई, गोवा, अहमदाबाद, मुंबई व बेंगलुरु जाने व आने वाले यात्रियों को 1001 से 1500 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. इसलिए 550 रुपये तक टिकट सस्ता मिलेगा.

Also Read: विमानन क्षेत्र में बड़ा सौदा: घरेलू एयरलाइन इंडिगो ने एयरबस को 500 विमानों की आपूर्ति का दिया ऑर्डर

जानकारी के अनुसार, एयरलाइन ने एटीएफ (एविएशन टर्बाइन फ्यूल) की कीमतों में उछाल के बाद छह अक्तूबर 2023 से ईंधन शुल्क वसूलना शुरू किया था. दूरी के आधार पर ईंधन शुल्क 300 रुपये से लेकर 1,000 रुपये तक तय किया गया था. वहीं, एयरलाइन ने कहा कि एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों में हालिया कटौती के बाद यह निर्णय लिया गया है. इंडिगो की ओर से जारी बयान के अनुसार, एटीएफ की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रहता है. इसलिए हम कीमतों या बाजार की स्थितियों में किसी भी बदलाव से निबटने के लिए अपने किराये और उसके घटकों को समायोजित करना जारी रखेंगे.

दूरी के हिसाब से बढ़ाया गया था ईंधन शुल्क

एयरलाइंस के अधिकारी ने बताया कि यदि उड़ान की दूरी 500 किलोमीटर तक हो, तो प्रत्येक यात्री से 300 रुपये ईंधन शुल्क लिया जाता था. वहीं, 501-1,000 किलोमीटर की दूरी के लिए 400 रुपये, 1001-1500 किलोमीटर के लिए 550 रुपये, 1501 से 2500 किलोमीटर के लिए 650 रुपये और 2501 से 3500 किलोमीटर के लिए 800 रुपये ईंधन शुल्क था. जबकि, 3501 किलोमीटर तथा उससे अधिक के लिए यह राशि 1000 रुपये थी.

Next Article

Exit mobile version