झारखंड: इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय और मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में आवेदन करने की तारीख बढ़ी, जानें डिटेल्स

मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति के लिए वही बच्चेआवेदन कर सकते हैं जो नौवीं कक्षा में पढ़ रहे हैं और आठवीं में जिनके 60 प्रतिशत से अधिक अंक है. किसी भी बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल के बच्चे इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं

By Sameer Oraon | July 8, 2023 2:11 PM

झारखंड के इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय में दाखिला और मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ा दी गयी है. इच्छुक छात्र अब दोनों के लिए 18 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे. इससे पहले इंदिरा गांधी स्कूल में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून थी. जबकि मेधा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की तारीख पहले ही 2 बार बढ़यी जा चुकी है. इस स्कीम के तहत चयनित छात्रों को साल में 12 हजार रुपये मिलते हैं.

मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति के लिए कौन कर सकते हैं आवेदन

मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति के लिए वही बच्चे आवेदन कर सकते हैं जो नौवीं कक्षा में पढ़ रहे हैं और आठवीं में जिनके 60 प्रतिशत से अधिक अंक है. किसी भी बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल के बच्चे इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं. कक्षा 9वीं से 11वीं तक आयोजित होने वाली प्रत्येक वार्षिक परीक्षा में 60 अंक प्राप्त करना बच्चों के लिए जरूरी होगा. स्कॉलरशिप लेने वाले बच्चे अगर सरकारी स्कूल के आवासीय विद्यालय में पढ़ते हैं तो उन्हें छात्रवृत्ति की 50% ही राशि मिलेगी.

इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय के लिए 5 अगस्त को होगी प्रवेश परीक्षा

बता दें कि आवेदन करने वाले छात्रों को ऑनलाइन भरे गये आवेदन का प्रिंट को विद्यालय के प्रधान अध्यापक से हस्ताक्षर कराकर प्रखंड प्रसार पदाधिकारी के कार्यलय में जमा करना अनिवार्य है. जबकि छात्र 27 से 28 जुलाई तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. प्रवेश परीक्षा 5 अगस्त को आयोजित होगी.

पांचवीं पास उत्तीर्ण छात्राएं कर सकेंगे आवेदन

इस प्रवेश परीक्षा में वही छात्राएं भाग ले सकेंगी जो किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूल से पांचवीं उत्तीर्ण हो और कक्षा छह में अध्ययनरत हों. साथ ही आवेदक को झारखंड का मूल स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है. गौरतलब है कि इस परीक्षा के माध्यम से सभी आवासीय विद्यालयों में 100-100 सीटों पर नामांकन होगा. परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी. गणित से 50 अंक, सामाजिक अध्ययन से 20 अंक, सामान्य ज्ञान से 10 अंक, सामान्य विज्ञान से 20 अंक, हिंदी व मानसिक योग्यता से 50-50 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version