महंगाई मुक्त भारत अभियान: झारखंड कांग्रेस का राजभवन के समक्ष धरना, नरेंद्र मोदी सरकार पर साधा निशाना
Jharkhand News: महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत आज झारखंड कांग्रेस ने रांची के राजभवन के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान महंगाई के बहाने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि महंगाई से जनता परेशान है, लेकिन केंद्र सरकार बेपरवाह है.
Jharkhand News: महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर है. पेट्रोल व डीजल समेत अन्य सामग्री की कीमतों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ कांग्रेस की ओर से महंगाई मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में आज झारखंड कांग्रेस ने रांची के राजभवन के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान महंगाई के बहाने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरा. झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश प्रभारी राजेश ठाकुर समेत अन्य कांग्रेस नेताओं ने महंगाई के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया.
महंगाई से जनता परेशान
महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत झारखंड कांग्रेस की ओर से राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार को जनता से कोई सरोकार नहीं है. महंगाई से जनता परेशान है, लेकिन केंद्र सरकार बेपरवाह है. इस मौके पर कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, मंत्री रामेश्वर उरांव समेत अन्य मौजूद थे.
आज राजभवन के सामने मंहगाई मुक्त भारत अभियान के तहत धरना प्रदर्शन में शामिल होते हुए प्रदेश प्रभारी श्री @avinashpandeinc जी, प्रदेश अध्यक्ष @RajeshThakurINC जी, विधायक दल नेता श्री @Alamgircongress जी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्षगण सम्मानित मंत्रीगण एवं वरिष्ट कांग्रेसजन। pic.twitter.com/no4oYRJs4C
— Jharkhand Congress (@INCJharkhand) April 2, 2022
कांग्रेस विधायक दल की बैठक
झारखंड कांग्रेस विधायक दल की बैठक रांची स्थित कांग्रेस मुख्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने की. इस दौरान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री बन्ना गुप्ता एवं बादल पत्रलेख समेत अन्य मौजूद थे.
आज विधायकदल की बैठक श्री @Alamgircongress जी की अध्यक्षता में कांग्रेस मुख्यालय में हुई। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश प्रभारी श्री @avinashpandeinc जी, प्रदेशाध्यक्ष श्री @RajeshThakurINC जी एवं सम्मानित विधायकगण शामिल रहे।@INCIndia pic.twitter.com/wZ8S7EpkXs
— Jharkhand Congress (@INCJharkhand) April 2, 2022
दिऊड़ी मंदिर में पूजा
नवरात्र के पहले दिन पर झारखंड कांग्रेस के नेताओं ने तमाड़ स्थित दिऊड़ी मंदिर में पूजा अर्चना की.
आज नवरात्रि के प्रथम दिन पर झारखंड के तमाड़ में स्थित विश्वप्रसिद्ध दिऊड़ी मंदिर में पूजा अर्चना करते प्रदेश प्रभारी श्री @avinashpandeinc, प्रदेशाध्यक्ष श्री @RajeshThakurINC, कार्यकारी अध्यक्ष श्री @bandhu_tirkey, कृषि मंत्री श्री @Badal_Patralekh एवं श्री @MatharuJyoti जी। pic.twitter.com/UY8YsizyKH
— Jharkhand Congress (@INCJharkhand) April 2, 2022
Also Read: Sarhul 2022: रांची में कैसे हुई थी सरहुल शोभायात्रा की शुरुआत, हातमा सरना स्थल पर कैसे होने लगी पूजा
महंगाई मुक्त भारत अभियान
लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वधान में मंहगाई मुक्त भारत अभियान के तहत शनिवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुखैर भगत ने की. कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी सहित प्रखंड एवं पंचायतों के कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए. मौके पर सुखैर भगत ने कहा कि आज पूरे देश में महंगाई चरम पर है. महंगाई की मार आम जनता सहित सभी तबकों पर पड़ रहा है. मोदी सरकार ने भारत के नागरिकों के साथ धोखा किया है. डीजल पेट्रोल एवं रसोई गैस के दाम में अप्रत्यासित वृद्धि हुई है. कीमत में बढ़ोतरी से लोग परेशान हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra