अब नाश्ते पर भी पड़ी महंगाई की मार, ब्रेड की कीमत 5 रुपये तक बढ़ी कीमत, जानें डिटेल्स
महंगाई की मार अब ब्रेड पर भी पड़ने वाली है, डीजल, मैदा सहित अन्य सामान के दामों में लगातार बढ़ोतरी के कारण अब ब्रेड भी महंगा होगा. इसकी कीमत में 5 रूपये तक की वृद्धि होगी.
Bread Cost In Jharkhand रांची : महंगाई के कारण लोग पहले से ही परेशान हैं. अब ब्रेड की कीमतों में तीन से पांच रुपये तक की वृद्धि की गयी है. डीजल, मैदा सहित अन्य सामान की कीमतों में वृद्धि होने के कारण मॉरिस, नाश्ता सहित अन्य ब्रांड के ब्रेड की कीमतों में वृद्धि की गयी है.
कौन ब्रेड कितना महंगा हुआ :
मॉरिस के 200 ग्राम वाले ब्रेड की कीमत 15 से बढ़ कर 18 रुपये, 400 ग्राम वाले ब्रेड की कीमत 30 से 35 रुपये और 400 ग्राम वाले ब्राउन बेड की कीमत 35 से बढ़ा कर 40 रुपये की गयी है. इसी प्रकार नाश्ता के 200 ग्राम वाले ब्रेड की कीमत 12 से बढ़ कर 15 रुपये, 400 ग्राम की कीमत 30 से बढ़ कर 35 रुपये, 400 ग्राम वाले ब्राउन ब्रेड की कीमत 35 से बढ़ कर 40 रुपये हो गयी है.
वहीं, 70 ग्राम वाले क्रीम बन की कीमत पांच से बढ़ कर सात रुपये, 800 ग्राम वाले व्हाइट ब्रेड की कीमत 50 से बढ़ कर 60 रुपये हो गयी है. 450 ग्राम वाले मल्टी ग्रेन ब्रेड की कीमत 40 से बढ़ कर 45 रुपये, 450 ग्राम वाले हाइ फाइबर ब्राउन ब्रेड की कीमत 40 से बढ़ कर 45 रुपये, 250 ग्राम के मिनी पाव की कीमत 20 से बढ़ 25 रुपये और 250 ग्राम के बर्गर बन की कीमत 20 से बढ़ कर 25 रुपये हो गयी है.
Posted by : Sameer Oraon